जशपुर – विश्राम गृह बगीचा में युवा कांग्रेस अध्यक्ष अजीत साय जी के अध्यक्षता में एवम प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस सुश्री आशिका कुजूर जी,प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस संजय पाठक जी,संभागीय ऋषिराज सिंह जी,विधानसभा अध्यक्ष जशपुर विवेकानंद दास महंत जी, पत्थलगांव विधानसभा अध्यक्ष रमेश यादव जी की उपस्थिति में “जशपुर जिला युवा कांग्रेस” के द्वारा एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया था जिसमे ” यंग इंडिया के बोल सीजन – 3 ” प्रतियोगिता का विमोचन किया गया। यंग इंडिया के बोल कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा शुरू किया गया भारतीय युवा कांग्रेस का एक महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट हैं जिसके तहत आम और सामान्य पृष्टभूमि के प्रतिभाशाली युवाओं को राजनीतिक मंच मुहैया कराया जाता हैं।
यंग इंडिया के बोल सीजन 3 में ऑनलाइन पंजीयन की अंतिम तारीख 25 अप्रैल2023 तक है यह कार्यक्रम समाज के हर वर्ग के युवाओं को समान मंच उपलब्ध कराता आ रहा है पूर्व में यंग इंडिया के बोल के माध्यम से संगठन में जुड़े युवा राष्ट्रीय स्तर पर मीडिया में कांग्रेस का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और संगठन की बातें रखने का मौका मिल रहा है। यंग इंडिया के बोल सीजन 2 के
युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता ऋषिराज सिंह ने बताया की जिस दौर में भाजपा नागरिकों की अभिव्यक्ति का आक्रमण कर रही हैं उस दौर में युवा कांग्रेस देश के युवाओं को बोलने का मंच प्रदान कर रही हैं। आम और सामान्य परिवार के युवाओं को राजनीति से जोड़कर सहभागी लोकतंत्र को मजबूत बनाना इस कार्यक्रम का मुख्य लक्ष्य हैं। पिछले दो सीजन की अभूतपूर्व सफलता के बाद अब हम तीसरा सीजन शुरू कर रहे हैं। आज देश महंगाई, बेरोजगारी, सार्वजनिक संपत्तियों की बिक्री, चीनी घुसपैठ, किसान समस्या, गिरती हुई अर्थव्यवस्था जैसे कई अन्य ज्वलंत मुद्दे हैं किंतु भाजपा सरकार इन असल मुद्दो से देश का ध्यान भ्रमित करने के लिए निरर्थक व उन्मादी मुद्दो को हवा देने का काम करती हैं ऐसे में इस प्रतियोगिता का सीजन – 3 भी देश के युवाओं की मुखर आवाज़ बनने का काम करेगा।
इस अवसर पर बीज प्रमाणीकरण बोर्ड के सदस्य श्री दिलीप पांडे जिला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस जसपुर विदेल भगत , जिला महासचिव सोमल तिर्की, युवा कार्यकर्ता रोहिताश्व भगत,अतुल,आर्यन,अनिमेष,राजकुमार,सुधीर,मन्नू,मनोज,विवेक, विकास,अशोक,श्रावण,रामनारायण, आर्नेस,प्रियेश,एरिक,बीरेंद्र सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।