रायपुर। प्रचंड गर्मी में लोगों के सूखे कंठ की प्यास बुझाने से बड़ा कोई धरमऔर पुण्य कार्य नहीं इसी बात को ध्यान में रख ज़िन्दगी ना मिलेगी सेवा संस्था द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस बार भी गर्मी शुरू होते ही राह चलते लोगों के लिए शीतल पेयजल (प्याऊ) की व्यवस्था रायपुरा ओव्हर ब्रिज के समीप आज अक्षय तृतीया के अवसर पर किया गया, जिसका उद्घघाटन शहर के जानेमाने शिक्षाविद एवं समाज सेवी डॉ मुकेश शाह ने राह चलते लोगों को शर्बत पिलाकर किया। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में जल सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं है क्योंकि प्यास के कारण न जाने कितने लोग जान तक गंवा बैठते हैं और बीमार पड़ जाते हैं ऐसे में संस्था द्वारा किया जाने वाला यह सेवा कार्य प्रसंसनीय हैं।
संस्था के सक्रीय सदस्य विशाल त्तिवारी के अथक प्रयास व श्री भरत अग्रवाल जी के सहयोग से शुरू हुवे इस प्याऊ के उद्धघाटन के अवसर पर प्रमुख रूप से संस्था के संरक्षक अजय शर्मा , सहित सक्रिय सदस्य,आशीष शर्मा, कमल शर्मा , तरुण शर्मा , बिहारी लाल शर्मा, हीतेश दिवांन, सावरकर जी स्वाती सोनी, सीमा अग्रवाल, नूतन शर्मा, हेमलता तिवारी चंद्रसेना दीवान, अनीता साकार नीलिमा मिश्रा ,ज्योति शुक्ला , सीमा अग्रवाल, मुन्नी त्तिवारी, अनामिका दुबे , मनीषा, रश्मि अजय शर्मा लता साहू कमल सावरकर विनीता शर्मा अंजली शर्मा पुनम नायक प्रभा शर्मा वंदना शर्मा सहित व्यापारी संघ रायपुरा व अश्वनिंनगर , लाखेनगर के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
श्रीमती वंदना आशीष शर्मा जी काविशेष आभार जिनके सौजन्य से आज प्याऊ स्थल में छाछ भी वितरण किया गया।