रायपुर (छत्तीसगढ़)। संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय ने आज दानवीर भामाशाह वार्ड क्र.26 अन्तर्गत शुक्रवारी बाजार में सड़क निर्माण के पूर्व वहाँ के एक-एक गलीयों की सड़कों में पैदल एवं स्कूटर से सड़क निर्माण कार्य हेतु निरीक्षण किया। साथ ही रामकृष्ण परमहंस वार्ड क्र.20 अन्तर्गत रामदरबार चौक के निर्माण कार्य के पूर्व स्थल निरीक्षण कर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये एवं शहीद भगत सिंह वार्ड क्र.21 टाटीबंध में कांग्रेसजनों की महत्वपूर्ण बैठक भी आहुत की गई। बैठक में आने वाले दिनों में विधानसभा चुनाव होना है इसको लेकर रूपरेखा बनाई गई तथा आमजनों के हित और समस्या के निवारण के लिए वार्ड के कार्यकर्ताओं को सक्रिय रहने निर्देशित भी किये। विकास उपाध्याय ने बैठक में कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार को लगभग साढ़े चार साल हो चुके हैं। इन सालों में कांग्रेस की सरकार ने जनता से जुड़ी हर समस्या का निवारण करने का पूरा प्रयास किया गया है। साथ ही जनता को ज्यादा से ज्यादा सरकारी योजनाओं का लाभ दिया गया है। चाहे वह स्वास्थ्य हो, शिक्षा हो या आर्थिक मदद हो या फिर रोजगार हो, इसके साथ-साथ जनता की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति की गई है।
विकास उपाध्याय ने कहा कि पश्चिम विधानसभा मेरा एक परिवार है और इस परिवार के सुख-दुःख एवं आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए कार्य करना मेरा पहला कर्तव्य है और इन साढ़े चार वर्षों में मैंने 24 घंटे सातों दिन सिर्फ जनता से जुड़ी समस्या एवं मांगों की पूर्ति करने का प्रयास किया है। आज के कार्यक्रम में विधायक विकास उपाध्याय के साथ वरिष्ठ पार्षद श्रीकुमार मेनन, सुंदर लाल जोगी, विद्याधर दीवान, तोरण लाल साहू, अनिल बर्गे, आशुतोष मिश्रा, संजय अवस्थी, अरूण दुबे, जनक यादव, अमृत सिंह सूर, शादिक, कुन्दन सिन्हा, ईश्वर निषाद, प्रदीप साहू, विजय देवांगन, मनीषा शर्मा, पुष्पेन्द्र यादव, सोहन शर्मा, ज्ञानी जी, खुबीराम साहू, कुलदीप मठरू, राजू चौहान, कृष्णा मानिक, कैलाश साहू, लोकेश साहू, पम्मी चोपड़ा, नीलम सोनकर, भागवत साहू सहित काफी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।