रायपुर कराते एसोसिएशन की सचिव हर्षा साहू ने बताया कि 27 मई शनिवार को प्रतियोगिता का उद्घाटन छग.शासन के संसदीय सचिव विकास उपाध्याय के हाथो किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता चेम्बर आफ कामर्स के अध्यक्ष अमर परवानी एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में पार्षद अजित कुकरेजा जी उपस्थित रहे
इस आयोजन में बस्तर, बीजापुर कोड़ागांव कांकेर से भी खिलाडियो मे बडी संख्या में भाग लिया। बच्चो की खेल प्रतिभा को निखारने के लिए यह आयोजन किया गया
छत्तीसगढ कराते डू एसोसियेशन एवं कराते इंडिया आर्गेनाजेशन के अध्यक्ष शिहान विजय तिवारी एवं श्रम विभाग के अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल, रायपुर के कार्यकारी अध्यक्ष तुलसीरात सपहा द्वारा प्रतियोगिता में जीतने वाले खिलाडियो को मेडल व सरटिर्फिकेट देकर सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम के राजा दूबे, अनिस मनिहार, शंशाक गुप्ता, रमेश प्रधान रहीम खान निलेश देवांगन जितेन्द्र शर्मा
सबसे अधिक मेडल जीत कर रायपुर पहले स्थान पर रही
Dusre स्थान पर दुर्ग ज़िला
avam तीसरे स्थान पर राजनांदगाँव रही