छत्तीसगढ़ में हर तीसरे दिन एक किसान आत्महत्या करने विवश : कौशिक

रायपुर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने महासमुंद में किसान द्वारा आत्महत्या किये जाने पर संवेदना व्यक्त करते हुए प्रदेश सरकार पर निशाना साधा उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने हर कार्यक्रम में किसान हितैषी होने का राग अलापते है, किसानों के बेहतर स्थिति के लिए कार्य करने का दलील देती है और जो किसानों के हित के लिए ढोंग करती है उन सबकी पोल खुल रही है। विधानसभा में प्रदेश सरकार ने स्वयं स्वीकारा है कि वर्ष 2019 में 233 किसानों ने, वर्ष 2020 227 किसानों ने, 2021 में 71 किसानों ने, वर्ष 2022 में 113 किसानों ने व 1 जनवरी से 20 जून तक 13 किसानों ने आत्महत्या की है जिसका औसतन निकला जाये तो पिछले पौने पांच सालो में 657 किसानों ने आत्महत्या की है। इससे स्पष्ट है कि किसानों के साथ लगतार शोषण हो रहा है और हर तीसरे दिन में एक किसान आत्महत्या करने विवश हो रहा है, यह कांग्रेस के शासन में ही हो सकता है जहाँ अन्नदाता ही दो वक्त की रोटी के लिए तरस रहा है। सवाल यह है आखिर किसान आत्महत्या क्यों कर रहे है? उन्होंने कहा कि कांग्रेस की यह प्रदेश सरकार अपने झूठ, छलावों, धोखाधड़ी और वादाखिलाफी के चलते छत्तीसगढ़ के लिए एक असहनीय बोझ बन गई है। हर मोर्चे पर प्रदेश सरकार ने अपने कर्मों से छत्तीसगढ़ को शर्मसार करने का काम किया है। अब इस सरकार को सत्ता में बने रहने कोई अधिकार नहीं रह गया है। महासमुंद में किसान ने आत्महत्या करने से पहले एक पत्र लिखा था जिसमे उसने स्पष्ट किया कि शासन से उन्हें किसी भी प्रकार का लाभ नहीं मिल पा रहा था। पिछले पौने पांच सालों में 600 से अधिक किसानों ने इस सरकार से त्रस्त होकर आत्महत्या की है आखिर इन किसानों ने जो आत्महत्या की है उसका जिम्मेदार कौन है?

उन्होंने कहा कि धान का कटोरा कहा जाने वाला छत्तीसगढ़ जहां किसानों को पूजा जाता है जो अब इस कांग्रेस सरकार के कुनीतियों के चलते आत्महत्या करने विवश हो रहे है जो छत्तीसगढ़ के लिए शर्मसार करती है। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर सवाल उठाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हर क्षेत्र में जाकर किसान हितैषी होने का जो झूठा राग अलापते है वे बताएं की जो किसान आत्महत्या कर रहे है उसका जिम्मेदार कौन है। प्रदेश की भूपेश सरकार जिस तरह किसानों के नाम पर लगातार झूठ बोलती आ रही है, किसानों के आत्महत्या के आंकड़े कांग्रेस सरकार को आईना दिखा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भ्रष्ट, वादाखिलाफी सरकार ने प्रदेश की जनता को छलने का कोई कसर नहीं छोड़ा है जिसका करारा जवाब प्रदेश की जनता विधानसभा चुनाव में जरूर देगी।

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *