भिलाई में दो युवकों ने कुत्ते को बाइक से बांध कर घसीटा, लोगों ने किया हंगामा ; PFA ने थाने में की शिकायत

 

दुर्ग-भिलाई : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में भिलाई से एनिमल क्रुएल्टी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है की यह मामला सेंट थॉमस कॉलेज रिसाली के पास का है। इस मामले का वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें देखा जा सकता है की 2 युवक ने बाइक से कुत्ते के पैर को बांध हुआ है और उसे बाइक से घसीटा जा रहा है। इन्हे देख लोगो ने जब उनको रोका और आपत्ति जताने पर बाइक पर बैठे युवक बहस करने लगे।

 

आरोपी युवकों द्वारा कहा गया की ये कुत्ता मर गया है इसलिए इसे लेजा रहें हैं, जबकि वीडियो में साफ देखा जा सकता है की कुत्ते की सांसे चल रही है। इतने में एक युवक ने कहा “यह मर रहा है तो क्या गोद में लेकर जाए?”। उतने में मौजूद लोगों ने NGO PFA (People For Animals) को कॉल कर उसी वक्त युवक वहां से बाइक लेकर फरार हो गए। क्या मृत्य जानवर के साथ भी ऐसा व्‍यवहार जायज होता?

PFA दुर्ग-भिलाई की टीम के ने सेक्टर- 6 पुलिस थाने में लिखित शिकायत दे दी हैं। जिसमे PFA दुर्ग-भिलाई यूनिट -2 के प्रेसिडेंट धर्मवीर चंद्राकर, वालंटियर बिदिशा बिस्वा और अंशुमान बनर्जी के हस्ताक्षर हैं। PFA लोगों की सहायता से इन आरोपियों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराने वाला हैं।

क्रूरता का शिकार हुए उस बीन मुंह के जानवर ने कुछ देर बाद दम तोड़ दिया और इस पापियों से भरी दुनिया से दूर चला गया। जानवरों के साथ क्रूरता का ऐसे कई मामले रोज सामने आते है। इनका मुख्य कारण हमारा संविधान हैं। जिसमे एनिमल क्रुएल्टी के लिए कोई सख्त सजा का प्रावधान नहीं हैं। जिसकी मांग सालों से की जा रहीं है।

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *