Breaking News

विश्व आदिवासी दिवस पर धुमकुड़िया उरांव आदिवासी समाज के द्वारा प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन

रायपुर – विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में “धुमकुड़िया” उरांव आदिवासी युवा समाज के द्वारा रायपुर के अटल बिहारी बाजपेई ऑडिटोरियम में प्रदेश स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विशेष रूप से आदिवासी वेश भूषा, नित्य, संगीत, भाषा इत्यादि हेतु प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जिलों से सैकड़ों आदिवासियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। पूर्वजों को याद करते हुए कार्यक्रम में आदिवासी सभ्यता और संस्कृति को कैसे संरक्षित करना है इस पर मंथन किया गया।

सांस्कृतिक आयोजन का मुख्य विषय “आत्मनिर्णय के लिए परिवर्तन के प्रतिनिधि के रूप में आदिवासी युवा” पर मंथन किया गया एवम विभिन्न क्षेत्रों में आदिवासी समाज का नाम रोशन करने वाले युवाओं को धुमकुडिया के मंच पर सम्मानित किया गया। राजनीतिक क्षेत्र में आदिवासी समाज का प्रतिनिधित्व करने के लिए जशपुर जिले की जनपद पंचायत सभापति एवम राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में पूर्णकालीन भारत यात्री रही आशिका कुजूर को धुमकुडिया के मंच पर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश सचिव रायपुर के अजय कुजूर को भी राजनीतिक क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

धुमकुडिया के प्रतिनिधि मनीष टोप्पो के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। मनीष ने बताया कि हर साल वो इस तरह का कार्यक्रम आयोजित करते हैं जिससे समाज के युवाओं में अपनी संस्कृति के प्रति रुचि जागृत हो सके और वो अपने आदिवासी रहन सहन वेशभूषा व भाषा से परिचित हो सकें। कार्यक्रम की वेशभूषा पूर्व निर्धारित थी जिसमें महिलाओं एवम बच्चों ने मोठिया साड़ी पहनी और पुरुषों ने धोती कुर्ता के साथ गमछा पहना। समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रोत्साहित करने के लिए आदिवासी दिवस पर सम्मनित किया गया।

About Saurabh Shirivastava

Check Also

अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस …..राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में 3 दिसंबर को राज्यस्तरीय कार्यक्रम

उल्लेखनीय कार्य करने वाले दिव्यांगजनों को किया जाएगा सम्मानित रायपुर,  अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *