नारायणपुर | आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत जिले के हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। कलेक्टर अजीत वसंत ने जिले वासियों से अपील किया है कि हर घर तिरंगा फहरायें। डाकघर के सहायक अधीक्षक डीके जायसवाल ने आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर अजीत वसंत को तिरंगा भेंट किया। उन्होने 13 से 15 अगस्त की अवधि के दौरान समस्त कार्यालयों, सभी घरों में तिरंगा फहराने के लिये प्रोत्साहित किये हैं। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ स्थित सभी डाकघरों में राष्ट्रीय ध्वज, जिसका आकार 20 इंच X 30 इच एवं मूल्य 25 रूपये प्रति झण्डा विक्रय किया जा रहा है। जिला नारायणपुर अंतर्गत समस्त कार्यालय प्रमुखों को निर्देशित किया गया है कि अपने-अपने कार्यालयों में तिरंगा फहराना सुनिश्चित किया जावे, साथ ही अधिनस्थ अधिकारी एवं कर्मचरियों को अपने-अपने घरों में भी ध्वजारोहण करने हेतु प्रोत्साहित करें, ताकि हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाया जा सके। यदि आपके कार्यालय द्वारा अधिक संख्या में झंडे की आवश्यकता हो, तो डाकघर नारायणपुर को तत्काल सूचित कर नियत समयावधि तक झंडे प्राप्त कर सकते हैं
Tags HN24 NEWS khas khabar Raipur Chhattisgarh Raipur police अजीत वसंत हिंदुस्तान News24 खास खबर
Check Also
रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश
रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …