पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कांग्रेस द्वारा किये जा रहे संकल्प शिविर अभियान को लेकर तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने पिछले पौने पांच सालों तक ऐसा कोई भी कार्य नहीं किया जिसे लेकर वे जनता के बीच जा सके। उन्होंने कहा कि भेंट-मुलाकात का हलिया अभियान तो मूलतः डाँट-फटकार का कार्यक्रम ही सिद्ध हुआ है जो पुरी तरह से सुनियोजित कार्यक्रम था। उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार ने प्रदेश का बेड़ा गर्क करके रखा है आज कांग्रेस सरकार के कुनीतियों से प्रदेश की जनता अपनी बुनियादी सुविधाओं के लिये भी तरह रहे हैं, अस्पतालों में स्वास्थ्य व्यवस्था लचर है, प्रदेश में कानून व्यवस्था बदहाल है, शिक्षा व्यवस्था बदहाल है, भ्रष्टाचार को चरम पर रख कर हर चीज को अपने अवैध कमाई का जरिया बनाकर रखा गया है युवाओं को पौने पांच सालों तक छला गया उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया, सरकार के वादाखिलाफ़ी करने के कारण अधिकारी कर्मचारियों को पुरा पांच साल हड़ताल में ही गुजारना पड़ा, भ्रष्टाचारी में लिप्त कांग्रेस की इस सरकार ने प्रदेश की लाखों परिवार के सर से छत छिन लिया, जल जीवन मिशन का बुरा हाल कर दिया। छत्तीसगढ़ की ढ़ाई करोड़ जनता की आशा का केन्द्र जहां विकास की रूपरेखा तय होती हैैैैैै वहां की जनता भूपेश सरकार के शासन में सभी मूलभूत सुविधाओं के लिये तरस रही है तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल किस बात के लिये संकल्प शिविर यात्रा कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश को चौपट करने के बावजूद जिस अंदाज में अपनी तारीफ के पुल बंधवा रहे हैं, वह छत्तीसगढ़ की आम जनता के साथ खुला मजाक है। उन्होंने कहा कि विकास के नाम पर एक ईट तक नहीं करने वाली और केन्द्र सरकार की योजनाओं पर भ्रष्टाचार, घोटाला और प्रतिशोध की राजनीति करने वाली प्रदेश की कांग्रेस सरकार को तो अब यह समझ जाना चाहिए कि अब उनके ड्रामेबाजी से प्रदेश की जनता झाँसे में नहीं आने वाली है। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कौशिक ने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार एकदम तय है और प्रदेश के मुख्यमंत्री बघेल अब जनता के साथ छल-कपट की राजीनीति बंद करें।