रायपुर| छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, राम मंधान एवं मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि कल से युवा चेंबर विंग शहर के व्यापारिक संघों से मुलाकात कर होलसेल कॉरिडोर से संबंधित उनके प्रश्नों एवं शंकाओं पर यथासंभव जानकारी दी। चेंबर द्वारा किए जा रहे प्रयासों से समस्त व्यापारियों में बड़ा उत्साह का माहौल है।
युवा चेंबर कार्यकारी अध्यक्ष शंकर बजाज एवं महामंत्री कांति पटेल ने बताया कि कल से युवा चेंबर टीम शहर के व्यापारिक संगठन रायपुर इलेक्ट्रिक मर्चेंट एसोसिएशन अध्यक्ष श्री अजंत अग्रवाल, सचिव मितेश वाढेर, शारदा चैक-गुरुनानक मार्केट व्यापारी संघ अध्यक्ष दर्शनलाल निहाल, महासचिव अशोक लालवानी एवं बंजारी रोड व्यापारी संघ लालचंद गुलवानी जी से मुलाकात कर होलसेल कॉरिडोर को लेकर किए गए प्रश्नों पर यथासंभव जानकारी दी तथा प्रस्तावित होलसेल कॉरिडोर हेतु उनके व्यापार अनुरूप आवश्यकताओं की भी जानकारी ली। जिससे दुकानों की ड्राइंग डिजाइन उनके व्यापार के अनुरूप हो।
युवा चेंबर वर्तमान में चेंबर से जुड़े समस्त एसोसिएशन जिन्होंने होलसेल कॉरिडोर में आवेदन किया है, से मिलकर आगे किए जा रहे प्रयासों से अवगत कराएगी ताकि व्यापारिक संगठनों को आगे की प्रक्रिया को पूरी करने में किसी भी कठिनाई का सामना करना ना पड़े।
श्री पटेल जी ने यह भी जानकारी दी कि चेंबर आपके द्वार कार्यक्रम में व्यापारियों से रोड प्लिंथ हाईट, ग्राउंड फ्लोर स्लैब हाईट प्लिंथ, रोड की कुल चैड़ाई एवं गाड़ी लोडिंग-अनलोडिंग संबंधी सवाल पूछे गए ताकि व्यापारिक संघों को समान रूप से दुकानें प्राप्त हो सके।
चेंबर उपाध्यक्ष जय नानवानी जी ने कहा कि होलसेल कॉरिडोर को लेकर व्यापारियों में उत्साह देखते बन रही है। चेंबर का यह ध्येय है कि होलसेल कॉरिडोर प्रदेश के व्यापारियों एवं व्यापार जगत के लिए नए अवसर बनाएगा तथा बड़ी संख्या में रोजगार देगा साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विशेष स्थान पाएगा ।
इस अवसर पर चेंबर उपाध्यक्ष जय नानावानी, मंत्री शंकर बजाज, दिलीप इसरानी, युवा चेंबर महामंत्री कांति पटेल,गोल्डी लूनिया, विपुल पटेल, जयेश पटेल, हिमांशु वर्मा, समीर वंश्यानी, योगेश भानुशाली एवं जयराज गुरगानी सहित बड़ी संख्या में व्यापारीगण भी उपस्थित रहे।
Tags छत्तीसगढ़ महिला चेंबर ऑफ कॉमर्स
Check Also
रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश
रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …