रोवर-रेंजर व जे.सी.आई. ने मनाया – हर घर तिंरगा“ “मैक में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह“

“महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज समता कॉलोनी रायपुर में 15 अगस्त 77 वाॅं स्वतंत्रता दिवस का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में श्री नरेंद्र गोयल जी उपस्थित थे। कार्यक्रम में चेयरमेन श्री राजेश अग्रवाल, पूर्व चेयरमेन श्री रमेश अग्रवाल, श्री एल. डी. दुबे, सरिता पाण्डेय, श्री जीवन लाल नायक, श्री अरूण अग्रवाल, श्री अरूण मित्तल , श्री सरद अग्रवाल, श्री संजय अग्रवाल, जे.सी. के अमिताभ दुबे, जया अरोडा विशेष रूप से उपस्थित थे।
15 अगस्त की ऐतिहासिक दिन की शुरुआत मैक प्रागंण में ध्वजारोहण के साथ हुआ रोवर रेंजर एवं जे. सी. आई की विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट करते हुए तिरंगे को सलामी दी। आजादी का यह पावन दिन को खुशनुमा मैक बैड के बच्चों की गाने “संदेशे आते हैं, मां तुझे सलाम, तेरी मिट्टी में मिल जावां “ बना दिया तथा देशभक्ति नृत्य के माध्यम से क्रांतिकारियों की झांकियों ने दर्शकगण का मन मोह लिया।
भारत सरकार के उद्देश्य को बढ़ावा देने के लिए दिनांक 14/08/2023 को मैक रोवर रेंजर एवं जे.सी.आई की 200 छात्र-छात्राओं के द्वारा हर घर तिरंगा रैली निकाली गई जिसमें उन्होंने समता कॉलोनी, चैबे काॅलोनी, घड़ी चैक विभिन्न स्थानों में जाकर तिरंगा झंडा वितरण किया। रैली का आरंभ कॉलेज के चेयरमैन श्री राजेश अग्रवाल प्राचार्य डॉक्टर एस मिश्रा के द्वारा किया गया इस दौरान समस्त शिक्षकगण मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि श्री नरेंद्र गोयल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि महाविद्यालय आकर मुझे हर्ष महसूस हो रहा है इस कॉलेज की बच्चे हर क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर अपना अपने माता-पिता के साथ कॉलेज के नाम रोशन कर रहे हैं श्री राजेश अग्रवाल ने विद्यार्थियों की लगन और उत्साह की तारीफ की पूर्व चेयरमेन श्री रमेश अग्रवाल एवं प्राचार्य डाॅ. एस मिश्रा ने विद्यार्थियों को बधाई दी।
15 अगस्त कार्यक्रम की इंचार्ज सहा. प्राध्यापक मिस नेहा अगाशे कोडिनेटर सहा. प्राध्यापक मिस स्नेहल राहटगाॅवकर थी। इस अवसर पर मैक न्यूजलेटर का विमोचन किया, जिसमें काॅलेज के छात्र-छात्राओं, प्राध्यापकों की उपलब्धियों कार्यो का हिस्सा रहता है। संपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज के एडमिनिस्ट्रेटर सिद्धार्थ सभरवाल, विभागाध्यक्ष एवं प्राध्यापकगण के निर्देशन में हुआ।

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *