ऑनलाईन सट्टा संचालित करते आरोपी अनीश चंद्राकर गिरफ्तार

विवरण- छ.ग. शासन द्वारा जुआ एवं सट्टा पर पूर्ण रूपेण अंकुश लगाने हेतु जुआ, सट्टा व ऑन लाईन सट्टा पर नवीन कानून/अधिनियम पारित कर समसत पुलिस अधीक्षक छ.ग. को जुआ सट्टा एवं ऑनलाईन सट्टा संचालित करने वालों पर नवीन कानूनी/अधिनियम के तहत् कार्यवाही कर इस पर पूर्णतः अंकुश लगाने के निर्देश दिये गये हैं शासन के मंशानुसार रायपुर जिले में सट्टा एवं जुआ पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपतित्र अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एसीसीयू को निर्देशित किया गया हैं।
इसी तारतम्य में दिनॉक 17.08.2023 को सूचना प्राप्त हुआ कि थाना आरंग क्षेत्रंातर्गत इंद्रा चौक स्थित बिजली पोल के नीचे मछली पारा के पास दोपहिया वाहन में सवार एक व्यक्ति ऑनलाईन सट्टा खिला रहा है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री नीरज चंद्राकर तथा नगर पुलिस अधीक्षक माना सुश्री कल्पना वर्मा द्वारा थाना प्रभारी आरंग को सूचना की तस्दीक कर आरोपी को रंगेहाथ पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन तथा थाना प्रभारी आरंग के नेतृत्व में थाना आरंग पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान जाकर मुखबीर द्वारा बताये दोपहिया वाहन एवं हुलिये को व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम अनीश चंद्राकर निवासी आरंग रायपुर का होना बताया गया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखे मोबाईल फोन की तलाशी लेने पर मोबाईल फोन में डायमण्ड आई.डी. लेकर ऑनलाईन सट्टा खिलाना पाया गया, ऑनलाईन सट्टा के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने साथी सौरभ चंद्राकर के साथ मिलकर उससे डायमण्ड आई.डी. लेकर ऑनलाईन सट्टा खिलाना बताया गया। जिस पर आरोपी अनीश चंद्राकर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 नग आईफोन तथा घटना से संबंधित 01 नग दोपहिया वाहन क्रमांक सीजी/04/एनटी/8274 जुमला कीमती लगभग 2,00,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना आरंग में अपराध क्रमांक 498/23 धारा 4(क) जुआ एक्ट तथा छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 06, 07 एवं 08 का अपराध पंजीबद्ध कर जेल भेजा गया।
प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपी सौरभ चंद्राकर फरार है जिसकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के प्रयास किये जा रहे है।
गिरफ्तार आरोपी-
                      अनिश चंद्राकर पिता टीकाराम चंद्राकर उम्र 32 वर्ष सा0 बोडरा थाना आरंग रायपुर।

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *