महासमुंद जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने

स्वच्छ विद्यालय अभियान की दिशा में अच्छे कार्य करने वाले स्कूलों को किया सम्मानित

 

प्रदेश के गृह, लोक निर्माण एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू के मुख्य आतिथ्य में जिला स्तरीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार कार्यक्रम का आयोजन जिला पंचायत के सभा कक्ष में किया गया। स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा स्कूलों में स्वच्छता और स्वच्छता अभियान में उत्कृष्टता को पहचानने, प्रेरित करने और स्वच्छता की आदत को बनाए रखने के लिए स्थापित किया गया है। स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार का उद्देश्य उन स्कूलों को सम्मानित करना है जिन्होंने स्वच्छ विद्यालय अभियान के जनादेश को पूरा करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। इसके मूल्यांकन का मापदंड पेयजल, प्रसाधन, साबुन से हाथ धोना, स्कूल का व्यवस्थित संचालन, रख-रखाव, बच्चों के क्षमता निर्माण कोविड 19 के बचाव की तैयारी और प्रतिक्रिया पर अच्छा प्रदर्शन किया है।

जिले के प्रभारी मंत्री ने स्वच्छ विद्यालय अभियान की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य करने वाले स्कूलों को जिला स्तरीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार से सम्मानित किया। इस दौरान महासमुंद विधायक श्री विनोद सेवनलाल चंद्राकर, खल्लारी विधायक श्री द्वारकाधीश यादव, बसना विधायक श्री देवेंद्र बहादुर सिंह, सरायपाली विधायक श्री किस्मत लाल नंद, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल, जनपद अध्यक्ष श्री यतेंद्र साहू, कलेक्टर श्री निलेश कुमार क्षीरसागर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस. आलोक, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती एस. चंद्रसेन, डीएमसी श्री अशोक शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि जिले के 2254 स्कूलों द्वारा ऑनलाइन आवेदन जनवरी से अप्रैल माह तक किया गया। इसमें से 19 स्कूल ने एक स्टार,  129 स्कूल ने दो स्टार, 1083 स्कूल ने थ्री स्टार, 891 स्कूल ने चार स्टार, 111 स्कूल ने फाइव स्टार का रैंक प्राप्त किया। फाइव स्टार स्कूल का विकासखंड व जिला स्तरीय समिति द्वारा पुनः क्रास चेक किया गया। इसके उपरांत प्राप्त रैंक को आधार मानकर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शासकीय उच्च प्राथमिक शाला कसेकेरा, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल कोमाखान, शासकीय उच्च प्राथमिक शाला लालपुर, शासकीय प्राथमिक शाला चनाट, केंद्रीय विद्यालय महासमुंद, शासकीय प्राथमिक शाला बाराड़ोली, जवाहर नवोदय विद्यालय सरायपाली, प्रतिभा पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल बालसी, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय सुनसुनिया, शासकीय प्राथमिक शाला तेंदूलोथा कला, प्राइवेट कारमेल कान्वेंट स्कूल बागबाहरा, शासकीय प्राथमिक शाला केलवारडबरी, शासकीय उच्च प्राथमिक शाला खरोरा, शासकीय आदर्श हायर सेकेंडरी स्कूल महासमुंद, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बावनकेरा, प्राइवेट ड्रीम इंडिया स्कूल महासमुंद, शासकीय प्राथमिक शाला कुहरी, चंद्रोदय पब्लिक स्कूल महासमुंद, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बेलसोण्डा, शासकीय प्राथमिक शाला शासकीय दुरूगपाली, प्राथमिक शाला बुनियादी पिथौरा, प्राइवेट सेंट फ्रांसिस स्कूल राजासेवईया खुर्द, द्रोण पब्लिक स्कूल पिथौरा, शासकीय हायर सेकंडरी विद्यालय किसड़ी, न्यू स्टीफन मॉडल स्कूल सरायपाली,  शासकीय प्राथमिक शाला अमलीडीह, शासकीय उच्च प्राथमिक शाला तोषगांव, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल मोहदा को विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *