आरोपी का नाम पता :- निर्मल सिंग उर्फ भुरू पिता कल्याण सिंग उम्र-38 साल साकिन 02 सासाहोली थाना तिल्दानेवरा जिला-रायपुर
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल के दिशा निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) नीरज चन्द्राकर के मार्गदर्शन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक (विधानसभा) रायपुर उदयन बेहार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी तिल्दानेवरा के नेतृत्व में महिला पर घटित जघन्य अपराध में अंकुश लगाने गिरफ्तार किया गया है।
विवरण:- इस प्रकार है कि दिनांक 17/08/2023 को रात्रि करीब 20:45 बजे मिशन अस्पताल तिल्दा से अस्पताली मेमो प्राप्त हुआ जिसमें एक महिला को चाकू मारकर घायल अवस्था में भर्ती होना लेख था कि सूचना पर मिशन अस्पताल तिल्दा पहुँचकर घायल महिला से पूछताछ करने पर जो बतायी कि यह अपने मम्मी पापा के बनाये हुये घर में अपने दो बच्चों के साथ रहती है तथा विगत 05 वर्ष से इसका पति अलग रहता है जो इसके चरित्र के उपर शंका करता है। यह मिशन अस्पताल तिल्दा में खाना बनाकर घर आयी थी कि रात्रि 20:30 बजे इसका पति चरित्र शंका कर अचानक इसके उपर प्राणघातक हमला कर धारदार किसी चीज से इसके गर्दन पर वार किया यह देखकर पलटने से इसके मुँह जबड़ा एवं कान में चोट लगा है बतायी कि रिपोर्ट पर धारा 307 भादवि का जुर्म घटित होना पाये जाने अपराध कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। दौरान विवेचना के घटनास्थल निरीक्षण कर नजरी नक्शा तैयार कर भौतिक साक्ष्य खून आलूदा मिट्टी, सादी मिट्टी जप्त किया जाकर प्रार्थिया/मुतर्जर व गवाहो से पूछताछ कर कथन लिया गया। प्रार्थिया/मुतर्जर का घटना समय पहना कपड़ा कुर्ती व चुनरी जिसमें खून जैसा दाग लगा है जप्त किया गया।
आरोपी निर्मल सिंग उर्फ भुरू का पतातलाश कर हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किया जिसका कथन लेखबद्ध किया जाकर मेमोरण्डम कथनानुसार घटना में प्रयुक्त एक नग स्टील का चाकू धारदार टूटा हुआ जिसमें खून जैसा दाग लगा है को जप्त किया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखतें हुए तत्कालिक आरोपी को विधिवत् समय सदर में गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना आरोपी के परिजन को देकर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है जहाँ आरोपी पति को जेल भेज दिया गया है।