रायपुर| स्वतंत्रता दिवस के पावन शुभ अवसर पर अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के 30 वें सत्र का नूतन अभियान का शुभारंभ सभापति श्री संदीप काबरा के हाथों संपन्न हुआ. सर्वप्रथम सभापति श्री संदीप काबरा ने स्वतंत्रता दिवस के पावन शुभ अवसर पर ध्वजारोहण किया. महासभा के सभापति श्री संदीप काबरा द्वारा रायपुर में प्रथम कार्यसमिति बैठक जोधपुर में लिए गये निर्णय के अनुसार महासभा के प्रमुख नूतन अभियानों के शुभारम्भ के अवसर पर संबोधन में कहा कि आज देश 76 वां स्वाधीनता दिवस मना रहा है और इस स्वाधीनता को प्राप्त करने के लिए देश के हजारों हजारों लोगों ने अपना बलिदान दिया है और आज उन सब की बदौलत हमने स्वाधीनता प्राप्त की है. आज उन सब सपूतों को वीरों को और शहीदों को मैं नमन करता हूं जिनकी शहादत से आज हम इस आजादी का आनंद ले रहे हैं मैं बड़े गौरव और गौरवान्वित रूप से इस बात को कहना चाहूंगा कि देश कि देश की आजादी में उसको हम जाति से जोड़कर नहीं देख सकते लेकिन गर्व जरूर महसूस करते हैं कि आजादी के आंदोलन में प्रो डाटा बेसिस पर तो सर्वाधिक किसी एक जाति प्रथम पायदान पर माहेश्वरी समाज का नाम आता है जिसने देश की आजादी के आंदोलन में भाग लिया हम आज भी इस देश में समाज के उत्थान के लिए कृत संकल्पित और प्रतिबद्ध है तथा इसी निमित्त यहां इकट्ठे हुए हैं .इस कार्यक्रम की कल्पना 22 जुलाई 2023 को महासभा कार्य समिति की बैठक में औपचारिक प्रारंभ जोधपुर में हुआ. उस बैठक में कुछ विषयों पर चर्चा चिंतन की और निर्णय लिए और आज 15 तारीख को लगभग 23 दिन बाद इसे हम लागू करने जा रहे हैं. हमने रायपुर इसलिए चयन किया कि यहां पर एक नारा चलता है छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया इस कारण शुभ कार्य अच्छे से हो इसलिए हमने छत्तीसगढ़ में रायपुर का चयन किया और यह माता कौशल्या का पीहर प्रदेश और भगवान राम का ननिहाल भी है निश्चित रूप से जहां पर सब कुछ बढ़िया हो तो कार्यक्रम वहीं से चालू किया जाना चाहिए, आगाज अच्छा होता है तो उसका अंजाम भी अच्छा होता है|
इसलिए हमने तय किया कि इस कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ की पवित्र धरा से करें, छत्तीसगढ़ तपोभूमि है देवभूमि है.
यह महासभा 132 साल से काम कर रही है और समाज के हजारों लोगो ने अपना सब कुछ समर्पित कर दिया है महासभा लंबे समय से यह चीज महसूस कर रही थी कि आदित्य विक्रम बिरला मेमोरियल व्यापार सहयोग केंद्र के माध्यम से समाज में कुछ आधारभूत परिवर्तन होना चाहिए हमने इन सब कार्यक्रमों को पद्मश्री बंसीलाल जी राठी से आशीर्वाद लेकर व्यापार में नवाचार कार्यक्रम की शुरुआत की है.
जब हमारे पूर्वज आए थे उस समय और आज में व्यापार का तरीका बहुत कुछ बदल गया है टेक्नोलॉजी ने सब कुछ बदल कर रख दिया है यदि हम अपने तरीको को नहीं बदले तो हम व्यापारिक समाज के नाते नहीं नौकरी पेशा समाज के नाते से गिने जाएंगे. इसलिए हमने तय किया कि व्यापार में नवाचार के माध्यम से हम अपने आप को किस प्रकार से स्थापित कर सकते हैं. श्री हितेश पोरवाल मुंबई के द्वारा माहेश्वरी स्टार्टअप अपना व्यापार सृजन एवं सहयोग के माध्यम से 750 प्रकार के नए व्यापार के तरीके जिसको श्री हितेश पोरवाल की कंपनी महासभा एवं आदित्य विक्रम बिरला मेमोरियल व्यापार सहयोग केंद्र ने एमओयू किया है. प्लेटफार्म में हमारे समाज के युवक एवं युवती जो नवाचार करना चाहती हैं और व्यापार में बढ़ाना चाहते है उनको सारी सुविधा मिलेगी, हम छोटे पूंजी में बड़ा व्यापार कैसे कर सकते हैं इस पर हमें कार्य करना है आज हमारे निवेदन पर अपने रजत जयंती वर्ष महोत्सव में आदित्य विक्रम बिरला मेमोरियल व्यापार सहयोग केंद्र ने समाज बंधुओ को मिलने वाली अधिकतम सहयोग राशि 3 लाख को बढ़ाकर 4 लाख कर दिया है. एक इनिशियल स्टार्टअप के लिए ढाई से तीन लाख रुपए की आवश्यकता होती है लेकिन जिसको देखते हुए आदित्य विक्रम बिरला मेमोरियल व्यापार सहयोग केंद्र ने 4 लाख की स्वीकृति प्रदान की.
हमारी दूसरी योजना किसी भी पेड़ को सुरक्षित रखने के लिए उसके जड़ को मजबूत रखना बहुत जरूरी है लेकिन हमको पता नहीं चल पाता कि पेड़ की जड़ में कब कीड़ा लग गया और पूरा का पूरा पेड़ साफ हो जाता है इसलिए हमने इस योजना को आरंभ किया. हम श्री रमेश परतानी हैदराबाद के द्वारा हमारी भावी पीढ़ी को श्रेष्ठतम योग्यतम एवं दक्ष कैसे बनाएं इस विषय पर हमने दूसरा कार्यक्रम आयोजित किया है श्री परतानी के स्कूल में हमने स्वयं जाकर उनके कार्यक्रमों को देखा है इनके स्कूल में 2 साल का बच्चा जो 200 देशों के झंडो को बता देता है इनके 2 साल के स्कूल के बच्चे का लेबल 8 साल के बच्चे जैसा होता है इस विषय को तय किया कि भविष्य में कौशल्या ग्लोबल फाउंडेशन जो इनका फर्म है और माहेश्वरी महासभा के संयुक्त तत्वाधान में इस योजना को 3लाख से कम आय वाले जितने भी बच्चे हैं उन्हें ₹49 तथा उससे अधिक आय वालों को ₹500 प्रतिमाह से इस योजना का लाभ मिलेगा. श्री रमेश परतानी ने समाज के बच्चों को दक्ष एवं योग्य बनाने के लिए अपनी तरफ से बहुत बड़ा योगदान दे रहे हैं.
हमारी तीसरी योजना में हमने यह तय किया कि भारतीय प्रशासनिक सेवा में 2030 तक 100 बच्चे कम से कम आने चाहिए हमारा लक्ष्य है लक्ष्य पूर्ति के लिए श्री बद्रीलाल सोनी शिक्षा सेवा संस्थान से शिक्षा में सहयोग के 60 लाख रुपये प्रति वर्ष सहयोग किया जा रहा है इसके लिए हमने पूर्व सभापति श्री रामपाल जी सोनी से आग्रह किये कि हमें एक करोड़ रूपये की अतिरिक्त सहायता प्रदान की जाए ताकि हम बच्चों को को अधिक से अधिक सहयोग कर सकें. सिविल सेवा के लिए ऐसे परिवार जिनको आर्थिक रूप से कहीं कोई परेशानी है ऐसे 30 बच्चों को सालाना एक लाख रुपये एवं उन्हें हॉस्टल में भी सहयोग प्रदान करेंगे. एवं बद्री लाल सोनी शिक्षा सहयोग केंद्र के द्वारा विश्व भर की तीस यूनिवर्सिटी हमने तय की है जिस पर 15 लाख रुपये तक के बैंक लोन में 6% का बैंक इंटरेस्ट सब्सिडी बद्रीलाल सोनी शिक्षा सहयोग केंद्र के माध्यम से प्रदान किया जाएगा. ऐसे 30 बच्चे हम विदेश में भी शिक्षा के लिए भेजेंगे जिसका भी हम संकल्प योजना पारित किये है अभी दोनों योजना को तय किया जाए तो एक करोड़ रुपए का बद्री लाल सोनी शिक्षा सहयोग केंद्र के माध्यम से किया जाएगा जिसके लिए ट्रस्ट ने हमें हामी भरी है.
हमारी चौथी योजना आरोग्यं परमं सुखम् के माध्यम से बांगड़ मेडिकल वेलफेयर सोसाइटी के माध्यम से सरकारी बीमा कंपनियां से जो समाज जनो के बीमा होंगे उसमें प्रीमियम का 75 प्रतिशत सहयोग राशि बांगड़ मेडिकल वेलफेयर सोसाइटी माध्यम से किया जाएगा.
हमारी पांचवी योजना में समाज में दाम्पत्य को लेकर तनाव है इसको लेकर पूरे देश भर में हमको काउंसलिंग की जरूरत है इसके लिए हमने चेतना समिति बनाई है. 71 जिले जिसके 500 से ऊपर परिवार है वहां पर कार्यक्रम होगा जहां पर तीनों पीढ़ी के लोग शामिल होंगे बुजुर्ग युवा एवं महिला जिसमें हमने प्री मैरिज काउंसलिंग एवं पोस्ट मैरिज काउंसलिंग की व्यवस्था की है तथा दूसरा अनीता जी माहेश्वरी के साथ में हमने पांच नॉन माहेश्वरी फैकल्टी की चयन की है एक डॉक्टर चिनु अग्रवाल मुंबई, दूसरा डॉक्टर प्रमिला आचार्य जोधपुर हैं जो दांपत्य जीवन को लेकर चुनाव के संबंध में काउंसलिंग करेंगे जिसकी फीस तय होगी हम चाहेंगे कि इस योजना का लाभ समाज में कम से कम लोग लें और दाम्पत्य जीवन में अपने आने वाले तनाव को कम रखें.
सभा को प्रमुख रूप से माहेश्वरी सभा रायपुर के अध्यक्ष श्री संपत काबरा रायपुर, प्रादेशिक माहेश्वरी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री सुरेश मुंन्दडा, अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के महामंत्री श्री अजय काबरा भदोही, हितेश जी पोरवाल ब्रिज स्टार्टअप मुंबई ,रमेश जी पारतानी कौशल्या ग्लोबल फाउंडेशन हैदराबाद, अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के उपसभापति मध्यांचल श्री विजय राठी इटारसी ने संबोधित किया कार्यक्रम में मंच में प्रमुख रूप से नारायण दास राठी सभापति कार्यालय संयुक्त मंत्री अखिल भारतीय माहेश्वरी सभा, पवन जी करनानी, नंदकिशोर राठी, नरेश जी चांडक, श्रीमती शशि गट्टानी , रामरतन जी मूंदड़ा, हिमांशु जी चांडक, दिनेश जी राठी विराजमान रहे एवं छत्तीसगढ़ अंचल के सामाजिक गण भारी संख्या में उपस्थित रहे.
कार्यक्रम का संचालन प्रादेशिक सभा के संगठन मंत्री जगदीश चांडक दुर्ग एवं आभार प्रदर्शन अर्थ मंत्री सी.ए. मनोज राठी रायपुर ने किया.