नगरीय प्रशासन मंत्री ने आरंग में करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात दी

नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने आज रायपुर जिले के नगरपालिका परिषद आरंग के अंतर्गत करीब 28 करोड़ रूपए की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। डॉ. डहरिया ने 6 करोड़ 43 लाख 11 हजार रूपए की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इनमें विभिन्न समाजों के सामुदायिक भवन, सी.सी.रोड एवं नाली निर्माण, शाला भवन, बाउण्ड्रीवाल निर्माण सहित अन्य कार्य शामिल हैं। इसी तरह से 21 करोड़ 64 लाख 12 हजार रूपए की लागत से निर्मित होने वाले करीब 34 विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया। इन कार्यांे में बस स्टैण्ड, खेल मैदान, शौचालय निर्माण, सी.सी.रोड, सांस्कृतिक भवन, नाली निर्माण सहित अन्य कार्य शामिल हैं।

नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. डहरिया ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आम लोगों की सुविधा के लिए सभी मूलभूत कार्य कराये जा रहें हैं। आम लोगों की सुविधा के लिए व्यवस्थित बाजार बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आरंग में करीब ढाई करोड़ की लागत से सर्व सुविधायुक्त नया बुनियादी शाला भवन बनाया गया है, यहां विद्यार्थी अच्छे वातावरण में अध्ययन करेंगे। उन्होंने बताया कि बैहार में करीब तीन करोड़ रुपए की लागत से नवीन स्वामी आत्मानंद स्कूल भवन बनाया से जा रहा है। शुद्ध पेयजलापूर्ति के लिए पाइप लाइन विस्तार कार्य किया जा रहा है। वातावरण की शुद्धता के लिए सड़क किनारे वृक्षारोपण किया जा रहा है। आरंग के शासकीय बुनियादी शाला प्रांगण में आयोजित इस गरिमामय समारोह में नगरपालिका आरंग के अध्यक्ष श्री चन्द्रशेखर चंद्राकर, श्री कोमल साहू, आरंग के विभिन्न समाजों के प्रमुख, नगरपालिका के पार्षद, जनप्रतिनिधि एवं नागरिक उपस्थित थे।

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *