वादाख़िलाफ़ी को लेकर आम आदमी पार्टी ने यज्ञ हवन कर डॉ शिव डहरिया का बंगला का घेराव किया।

आरंग – आम आदमी पार्टी विधानसभा आरंग में आज लगभग 300 कार्यकर्ताओं ने परमानंद जांगड़े के नेतृत्व में आज सतबुद्धि यज्ञ हवन पूजा कर शिवकुमार डहरिया का कार्यालय निवास का घेराव किया। प्रशासन ने एतीहातन के रूप में मंत्री शिव कुमार डहरिया के कार्यालय निवास को तीन लेयर की सुरक्षा में बैरिकेटिंग कर भारी पुलिस बल तैनात कर रखा था।आम आदमी पार्टी पूरे प्रदेश में कांग्रेस सरकार के वादाख़िलाफ़ी को लेकर आंदोलन कर रही है।

आम आदमी पार्टी द्वारा पुरे प्रदेश के 90 विधानसभा क्षेत्र में वादा याद दिलाने अभियान चला रही है। वर्ष 2018 के निर्वाचित कांग्रेस विधायको द्वारा आम जनता को अपने चुनावी घोषणा में वचन देकर , जनता से वादा कर सरकार बनाई, लेकिन अपने चुनावी घोषणा को पूरा नही करते हुये एवं जनता के साथ वादाखिलाफी कर रही है। एवं स्थानीय समस्याओं के निराकरण करने में भी रुचि नहीं रही है। उल्टा माफ़ियाँ राज धड़ल्ले से पनप रही है। जिसको लेकर आम आदमी पार्टी विधानसभा आरंग द्वारा दिनांक 25/08/2023 को विधायक एवं मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया को सतबुद्धि प्रदान किये जाने हेतु यज्ञ हवन किया।

कांग्रेस का चुनावी घोषणा पत्र जिसे कांग्रेस पार्टी ने जन घोषणा का नाम देकर प्रदेश वाशियो से 36 वादे का वचन दिया। जो अधिकतर जुमला निकला परमानंद जांगड़े ने कांग्रेस की जन घोषणा पत्र पर तीखा प्रहार करते हुय आरंग में जमकर गरजे जन घोषणा पत्र में गंगा जल का क़सम खाकर छत्तीसगढ़वाशियो से वादा किया जिसको आज कांग्रेस पार्टी भूल गई है। अब जनता भी कांग्रेस पार्टी को प्रदेश से बेदख़ल कर भूल जायेगी चुनाव का इंतज़ार कर रही है। अब जनता काफ़ी जागरूक हो गई है। जनता को बेवक़ूफ़ समझने की भूल कांग्रेस के लिए बड़ी भूल होगी। जांगड़े ने कांग्रेस का वादा याद दिलाया की
कांग्रेस पार्टी की प्रदेश में सरकार बनने पर शराबबंदी करेंने का वादा का क्या हुआ 02 चिटफंड कंपनी में प्रभावित लोगो का राशि वापस करने का वादा का क्या हुआ दैनिक वेतन भोगी अनिमित / संविदा कर्मचारी का नियमितिकरण करने का वादा | ग्रामपंचायतो में जल जीवन मिशन में रोड रास्ते को खोदे गये गद्दे का मरम्मत करने सुध लेने वाले कहा है।

विधानसभा आरंग की मनरेगा मज़दूर का मज़दूरी भुगतान जो सरकार के कोटे का राशि कई महीनों से नहीं मिला कोई सुध लेने वाला नहीं है। विधानसभा के समस्त गावो का आबादी सर्व लंबित है वर्षों से घास भूमि में काबिज मकाम भूमि का सर्वे नहीं हुआ है | जिसकी मद परिवर्तन कर आम जनता को आबादी भूमि का पट्टा प्रदान करना था जिसका सुध लेने वाला कहाँ है। विधान सभा आरंग में अवैध कारोबार जैसे अवैध मुरम खनन अवैध रेत खनन अवैध गिट्टी खनन अवैध प्लाटिंग अवैध शराब गांजा, नशीली टैबलेट का कारोबार अवैध कबाड़ व्यवसाय फल फूल रहा है। जिस पर कार्यवाही करने वाले सोये हुय है।नई राजधानी प्रभावित जनों को शासन द्वारा दिये गये आश्वाशन एवं वादा आज भी अपेक्षित है नया रायपुर प्रभावित क्षेत्र के गावो का पट्टा वितरण का सुध लेने वाले कहा है।

ग्राम संडी में आम जनता के मर्जी विरुद्ध प्रस्तावित एथेनाल प्लांट पर रोक लगाने बिजली आपूर्ती सेवा में सुधार लो वोल्टेज क्षति ग्रस्त तार पोल खम्भा सहित ट्रांसफार्मर लोड बढाने किसानों को हो रही बड़ी समस्या लावारिस मवेशी जो दुर्घटना एवं फ़सल चराई से जूझ रहे है। गोठान मात्र दिखावे की योजना बन गई है जिसको लेकर जांगड़े ने आरंग में ख़ूब दहाड़ा एवं उक़्त समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री एवं मंत्री के नाम प्रशासन की ओर से तहसीलदार आरंग को ज्ञापन शौपा कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के नेता श्री परमानंद जांगड़े श्री डागेश्वर भारती राजू कुर्रे संजय टंडन द्वारिका नारंग पंचदास साहू भीम यादव खेलावन निषाद डागेश विक्की टंडन देवेंद्र बंजारे नरेंद्र टंडन जितेंद्र टंडन कुशल धीवर जनक राज जोगी रामकुमार ढीढी ईश्वरी बंधे दीपक ओगरे मोनू घृतलहरे शैलेंद्र अजीत कुर्रे ईश्वरी सारंग बसंत बंजारे वेंकटेश सिंग भूनेश जांगड़े सहित लगभग 300 कार्यकर्ता ने कार्यक्रम को सफल बनाया।

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *