राज्य सरकार श्रम कल्याण मण्डल में पंजीकृत श्रमिको और उनके आश्रितों के लिए मेधावी शिक्षा प्रोत्साहन योजना’ और खेल कूद प्रोत्साहन योजना के नाम से दो नवीन योजनाएं शुरू की है।

राज्य सरकार श्रम कल्याण मण्डल में पंजीकृत श्रमिको और उनके आश्रितों के लिए मेधावी शिक्षा प्रोत्साहन योजना’ और खेल कूद प्रोत्साहन योजना के नाम से दो नवीन योजनाएं शुरू की है। पूर्व से संचालित शैक्षणिक छात्रवृत्ति योजना के तहत दी जानी वाली राशि को भी तीन गुना तक बढ़ाया गया है।

इन योजनाओं से श्रमिकों और उनके परिजनों के जीवनस्तर को सुधारने में बड़ी मदद मिलेगी।

औद्यौगिक जिलों के भ्रमण के दौरान श्रमिको और उनके परिजनों से मिले सुझावों के आधार पर मण्डल के सदस्यों से चर्चा कर सर्वसम्मति से प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा गया। समाज के हर वर्गों का ख्याल रखने वाली छत्तीसगढ़ सरकार ने प्राथमिकता के आधार पर इसे मंजूरी दी।

मेघावी शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत राज्य अथवा केंद्र सरकार के किसी भी बोर्ड से दसवीं एवं 12वीं कक्षा में 85% या अधिक अंक लाने पर 5 हजार, प्रावीण्य सूची में स्थान पाने पर 25 हजार रुपये दिया जाएगा। IIT, JEE की परीक्षा के माध्यम से किसी भी IHIT, NIT, IIT कालेज में प्रवेश लेने से पाठ्यक्रम पूर्ण होते तक प्रतिवर्ष 50 हजार रुपये, NEET के माध्यम से किसी भी सरकारी मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लेने पर कोर्स पूरा होने तक प्रतिवर्ष 50 हजार, राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा के माध्यम से शासकीय महाविद्यालय में जैसे एनआईएफटी, एफटीआईआई जैसे कॉलेज में प्रवेश पर 50 हजार, पीएचडी के लिए प्रवेश लेने पर 30 हजार, CGPSC की प्रारंभिक परीक्षा में पास होने पर 20 हजार और चयन होने पर 50 हजार, UPSC की प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने पर 50 हजार एवम चयनित होने पर 1 लाख रुपये, CGVYPAM की परीक्षा में प्रथम 10 स्थान पर आने वाले प्रत्येक को 50 हजार, राज्य / केंद्रीय ओलम्पियाड में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वालों को 50 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। योजना के लिए मण्डल में विगत एक वर्ष का अभिदाय जमा कर चुकेवैसे कर्मचारी अथवा उनके पुत्र / पुत्री पात्र होंगे जिन्होंने मण्डल की इस प्रकार की किसी अन्य योजना का लाभार्थी ना हो।

खेल कूद प्रोत्साहन योजना 2022 संगठित क्षेत्र के श्रमिकों और उनके आश्रितों का खेलों के प्रति रुझान, स्वाबलंबन आजीविका के विकल्प एवं स्वस्थ रहने के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से यह योजना शुरू की गई है। इसके अंतर्गत जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को क्रमशः 8, 7 एवं 5 हजार रुपए, संभाग स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वालों को क्रमश रू. 10 हजार, 9 हजार और 8 हजार, राज्य स्तर की प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को 25 हजार 20 हजार एवम 15 हजार, राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वालों को क्रमशः 50 हजार 40 हजार एवम 30 हजार तथा अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के विजेताओं को क्रमशः 1.5 लाख, 1.2 लाख एवं 1 लाख रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। टीम गेम जैसे क्रिकेट, हॉकी, फुटबाल आदि खेलों में राज्य स्तर पर चयनित होने पर 15 हजार, राष्ट्रीय स्तर पर 30 हजार एवं अंतराष्ट्रीय स्तर पर 1 लाख दिया जाएगा। लाभार्थियों को मण्डल द्वारा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा।

शैक्षणिक छात्रवृत्ति योजना 2022 प्रदेश सरकार ने संगठित क्षेत्र के अभिदाय दाता कर्मचारियों के बच्चों के लिए प्रत्येक शैक्षणिक सत्र में शैक्षणिक छात्रवृत्ति योजना की राशि में भी तीन गुने से ज्यादा की बढ़ोतरी की है। नवीन योजना के तहत कक्षा पहली से आठवीं तक अब 3 हजार रुपये दिए जायेंगे पूर्व में यह राशि 1500 तक थी। नवमी से बारहवीं तक 6 हजार, स्नातक, बीएससी नर्सिंग, आईआईटी में 20 हजार रुपये दिया जाएगा। पूर्व में यह राशि 8 हजार थी। इसी तरह स्नातकोत्तर कक्षाओं में छात्रवृत्ति की राशि बढ़ाकर 30 हजार कर दी गयी है पूर्व में यह राशि 10 हजार रुपये थी।

छत्तीसगढ़ की संवेदनशील सरकार के श्रमिक हितैषी निर्णय श्रम कल्याण मंडल में पंजीकृत अभिदायदाता कर्मचारियों और उनके आश्रितों का जीवन स्तर सुधारने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा श्रमिक / कर्मचारी अपने आश्रितों के स्वास्थ्य, शिक्षा की चिंता से मुक्त होकर कार्यक्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे।

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *