आजादी का अमृत महोत्सव – नगर निगम रायपुर द्वारा 13 से 15 जुलाई तक पथ विक्रेताओं को डिजिटल लेन- देन सम्बंधित प्रशिक्षण देने स्वनिधि महोत्सव का आयोजन

 रायपुर- आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत पथ विक्रेताओं के सम्मान में डिजिटल प्रशिक्षण देने स्वनिधि महोत्सव का आयोजन नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा किया जा रहा है। इस स्व निधि महोत्सव के दौरान पथ विक्रेताओं के कल्याणार्थ वित्तीय सहायता प्रदान करने वाली योजना पीएम स्व निधि योजना से संबंधित डिजिटल प्रशिक्षण का आयोजन दिनांक 13 जुलाई 2022 से 15 जुलाई 2022 तक किया जा रहा है, जिसमें पथ विक्रेताओं को डिजिटल लेन-देन तथा इससे संबंधित आवश्यक जानकारियां बैंकों एवं डिजिटल पेमेंट एग्रीग्रेटर्स के माध्यम से प्रदान की जावेंगी साथ ही उक्त तिथि में लोन मेला का आयोजन नगर निगम के स्तर पर किया जा रहा है, जिसमें डे-एनयूएलएम के स्वरोजगार कार्यक्रम अंतर्गत व्यवसाय बढ़ाने अथवा नये व्यवसाय को प्रारंभ करने हेतु बैंकों के माध्यम से वित्तीय सहायता प्रदान करने हेतु शहरी गरीबों के आवेदन आमंत्रित किये जावेंगे साथ ही पथ विक्रेता, जो पीएम स्वनिधि योजना से ऋण लेने हेतु इच्छुक हैँ, लोन मेला के दौरान आवेदन कर सकते हैं।
डिजिटल प्रशिक्षण एवं लोन मेला में उपस्थित होकर स्वरोजगार सहित व्यवसाय प्रारंभ करने हेतु वित्तीय सहायता विषयक जानकारी प्राप्त कर सकते हैँ।

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *