ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा एवं पंकज शर्मा ने किया झांकियों का स्वागत वदन अभिनंदन

रायपुर —रायपुर शहर में एक दशक से चली आ रही झांकी की परंपरा निरंतर जारी है कल रात्रि शहर के साथ-साथ विभिन्न स्थानों से आई झांकियां शहर की प्रमुख चौराहों से होते हुए गुजरी हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा एवं जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा के नेतृत्व में जवाहर बाजार के सामने गणेश झांकियों का स्वागत वंदन अभिनंदन किया गया इसके साथ ही गणेश समितियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा ने कहा कि गणेश झांकी को लेकर लोगों में हमेशा आकर्षण रहा है प्रदेश के विभिन्न स्थानों से आई झांकियों को देखने के लिए शहर के साथ साथ आसपास से भी लोग बड़ी संख्या में पहुंचते हैं भगवान गणेश के प्रति लोगों में एक अलग ही आस्था और विश्वास है गणेश जी को विघ्नहर्ता के नाम से भी जाना जाता है लोग अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए भी झांकी में शामिल होते हैं।उन्होंने कहा कि गणेशोत्सव पर हर साल राजधानी के नागरिक भगवान गणेश की सुंदर झांकियों का इंतज़ार करते हैं। रायपुर में इसकी भव्य परंपरा है और पूरा शहर रात्रि जागरण कर भगवान गणेश की झांकियों के रूप में सुंदर लीलाओं का इंतज़ार करते है।

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *