रायपुर – छत्तीसगढ़ में आगामी बारिश को ध्यान में रखते हुए नगर पालिक निगम रायपुर के द्वारा डेंगू नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है।
पं. रविशंकर शुक्ल वार्ड के पार्षद एवं एमआईसी सदस्य श्री आकाश तिवारी ने पण्डित रविशंकर शुक्ल वार्ड में इस अभियान को गति प्रदान करते हुए आज यादवपारा में डोर-टू-डोर जाकर लोगों को जागरूक किया।
पार्षद एवं एमआईसी सदस्य श्री आकाश तिवारी ने डोर टू डोर अभियान चलाते हुए मोहल्लावासियों को ना केवल डेंगू के कारणों, लक्षणो की जानकारी दी, बल्कि इसके साथ ही उनके घरों का निरीक्षण कर कूलरों में जमा पानी को साफ करवाया। कई घरों में कूलरों में जमा पानी को पार्षद एवं एमआईसी सदस्य श्री आकाश तिवारी ने लोगों को जागरूक बनाते हुए स्वयं खाली किया। अभियान में घर – घर जाकर लोगों को क्लोरीन टेबलेट वितरित की गयी। गमलों में भी पानी ना भरा रहे इसका भी विशेष ध्यान रखने एवं कहीं पर भी घर में पानी जमा न रहे, इसका ध्यान रखने का आव्हान वार्ड पार्षद एवं एमआईसी सदस्य श्री आकाश तिवारी ने वार्डवासियों से किया.
इस अभियान में नगर निगम जोन 4 के कार्यपालन अभियन्ता श्री लोकेश चंद्रवंशी,जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री चंद्रशेखर श्रीवास्तव एवं जोन 4 स्वास्थ्य विभाग के सम्बंधित कर्मचारीगण उपस्थित थे।
पार्षद एवं एमआईसी सदस्य श्री आकाश तिवारी ने कहा कि हर वर्ष डेंगू से कई जानें चली जाती हैँ । लोगों को जानकारी रहे और वे अपनें घरों में कहीं भी पानी जमा होने न दें, तो डेंगू के मच्छर पैदा ही नहीं होंगे। ऐसा करके कई जानें बचायी जा सकती हैँ ।
पार्षद एवं एमआईसी सदस्य श्री आकाश तिवारी ने कहा कि वे और उनकी टीम सुपर 30 आगामी बारिश में पूरे माह भर इस अभियान को चलायेगी और वार्ड को डेंगू मुक्त वार्ड बनाया जायेगा।
Tags आकाश तिवारी
Check Also
रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश
रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …