बिलासपुर के सिटी पार्क कॉलोनी फेस 2 में गरबा की धूम

बिलासपुर /नवरात्रि पर्व के दौरान भक्त मां दुर्गा की उपासना में लीन रहते हैं. इस दौरान लगतार नौ दिनों तक भगवती दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों की पूजा की जाती है. इस साल शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 15 से हो चुकी है जो कि 25 अक्टूबर, 2023 तक चलेगी. नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा की पूजा-अर्चना के साथ ही गरबा की भी धूम रहती है. लोग इस पारंपरिक नृत्य के साथ मां दुर्गा की आराधना करते हैं. इन दिनो बिलासपुर के सिटी पार्क कॉलोनी फेस 2 में भी गरबा की धूम मनाया जा रहा है जहां पर बच्चे बूढ़े महिलाएं एवं अन्य लोग बड़े ही उत्साह के साथ गरबा का आनंद लिया बिलासपुर सिटी पार्क कॉलोनी फेस 2 में गरबे का यह दूसरा वर्ष है

 

बिलासपुर सिटी पार्क कॉलोनी फेस 2 तीन दिवसीय गरबे का आयोजन किया गया जिसमें यहां के मोहल्लेवासी एवं समस्त नागरिक बड़े ही धूमधाम से मां दुर्गा की पूजा आरती कर गरबे की शुरुआत की गरबा में महिलाएं बड़ी उत्साहित नजर आई महिलाओं का कहना था कि यह 9 दिन हम अपने घर से निकाल कर बड़ी धूमधाम से मां दुर्गा की पूजा करके गरबा खेलते हैं


नवरात्रि में गरबा खेलने की परंपरा काफी पुराना है. नवरात्रि के दौरान लोग मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए गरबा खेलते हैं. बिलासपुर के सिटी पार्क कॉलोनी फेस 2 में भी गरबा को खास तौर से मनाया जा रहा है. बिलासपुर के सिटी पार्क कॉलोनी फेस 2 से खास बातचीत की. बातचीत में उन्होंने कहा कि इस साल छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव होने के करण देर रात तक गरबा खेलने में दिक्कत आ रही है बिलासपुर के सिटी पार्क कॉलोनी फेस 2 के साथ साथ बिलासपुर के कई स्थानों पर गरबा का आयोजन हो रहा है. जिसमें महिला, पुरुष और बच्चे सभी इस उत्सव को उत्साह से मना रहे हैं.

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *