गाड़ी में तेल भरवाने से पहले यहां चेक करें रेट बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम?

अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड ऑयल (United Kingdom) 92.16 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई क्रूड (United States) के दाम 88.08 डॉलर प्रति बैरल है. हालांकि, भारतीय तेल कंपनियों ने आज (शनिवार), 21 अक्टूबर को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel Prices) में कोई बदलाव नहीं किया है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में एक बार फिर मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली है. हालांकि, कच्चे तेल में उतार-चढ़ाव का असर राष्ट्रीय स्तर पर देखने को नहीं मिल रहा है. आज यानी 21 अक्टूबर 2023 के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, राष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर हैं. वहीं, राज्य स्तर पर लगने वाले टैक्स के कारण विभिन्न राज्यों के शहरों में पेट्रोल-डीजल के भाव में मामूली बदलाव देखा जा सकता है

कच्चे तेल की कीमत

अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड ऑयल (United Kingdom) 92.16 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई क्रूड (United States) के दाम 88.08 डॉलर प्रति बैरल है. हालांकि, भारतीय तेल कंपनियों ने आज (शनिवार), 21 अक्टूबर को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel Prices) में कोई बदलाव नहीं किया है.

दिल्ली से मुंबई तक महानगरों में क्या है पेट्रोल-डीजल का रेट?

IOCL के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली में आज (शनिवार) भी एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और एक लीटर डीजल का भाव 89.62 रुपये पर ही टिका है इसके साथ ही देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है. इसके अलावा चेन्नई में पेट्रोल का भाव 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 94.24 रुपये प्रति लीटर पर ही टिका हुआ है. वहीं, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.

राज्य सरकारें ईंधन की कीमतों पर अपने हिसाब से वैट (VAT) लगाती हैं, इसलिए अलग-अलग राज्यों में पेट्रोल और डीजल के दाम अलग-अलग होते हैं. आप एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को  RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा.

 

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *