दिवाली से पहले धड़ल्ले से बिक रही ये Solar LED लाइट

दीवाली आते ही लोग अपने घरों को सजाने में लग जाते हैं. लाइटिंग भी दीवाली का एक अहम हिस्सा है. अगर आप अपने घर को ऑटोमेटिक लाइट्स से सजाना चाहते हैं तो अब आपको ज्यादा खर्च करने की जरूरत नहीं है. फ्लिपकार्ट पर ऐसी मोशन सेंसर वाली ऑटोमेटिक सोलर पावर्ड एलईडी लाइट्स मिल रही हैं जो नॉर्मल एलइडी बल्ब की कीमत में हैं. आइए जानते हैं Solar Powered LED Lights के बारे में डिटेल में…

ये लाइट्स कैसे काम करती हैं ?

इन लाइट्स में एक मोशन सेंसर होता है जो किसी भी गति को महसूस करता है. जैसे ही कोई व्यक्ति लाइट के पास आता है, तो लाइट ऑन हो जाती है और जब व्यक्ति लाइट के पास से जाता है, तो लाइट ऑफ हो जाती है.

इन लाइट्स के फायदे –

ये लाइट्स आपकी सुरक्षा के लिए भी अच्छी हैं. अगर आप रात में घर में अकेले हैं और आपको कोई दिक्कत हो जाए तो लाइट ऑन होने से आपको मदद मिल सकती है. इन लाइट्स को लगाने के बाद आपको बिजली बिल की टेंशन लेने की भी जरूरत नहीं है. इसमें एक बैटरी मिलती है, जो इस पर लगे हुए सोलर पैनल की बदौलत अपने आप ही चार्ज हो जाती है.

इन लाइट्स को कैसे खरीदें ?

फ्लिपकार्ट पर मोशन सेंसर वाली ऑटोमेटिक लाइट्स की कई वैरायटी उपलब्ध हैं. आप अपनी जरूरत के हिसाब से कोई भी लाइट खरीद सकते हैं. लाइट खरीदने के लिए आपको बस फ्लिपकार्ट पर जाकर “सोलर पावर्ड एलईडी लाइट्स” सर्च करना होगा. 500 रुपये से कम कीमत में आपको यह आसानी से मिल जाएगी.

कुछ टिप्स

  1. लाइट खरीदते समय ध्यान रखें कि लाइट की ब्राइटनेस आपकी जरूरत के हिसाब से हो.
  2. लाइट की बैटरी लाइफ अच्छी हो.
  3. लाइट की क्वालिटी अच्छी हो.

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *