कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मंगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल एवं मीड़िया प्रभारी संजय चौंबे ने बताया कि आज कैट सी.जी. चैप्टर के प्रदेश अध्यक्ष श्री जितेन्द्र दोशी के नेतृत्व में कैट सी.जी. चैप्टर का एक प्रतिनिधी मंड़ल ने रायपुर के नवनियुक्त जिलाधीश श्री सर्वेश एन. भुरे जी से सौजन्य मुलाकात किया।
कैट सी.जी. चैप्टर के प्रदेश अध्यक्ष श्री जितेन्द्र दोशी एवं प्रदेश महामंत्री श्री सुरिन्द्रर सिंह ने बताया कि आज सी.जी. चैप्टर का एक प्रतिनिधी मंड़ल ने रायपुर के नवनियुक्त जिलाधीश श्री सर्वेश एन. भुरे जी से सौजन्य मुलाकात किया। चर्चा के दौरान जिलाधीश महोदय ने व्यापारियों से आग्रह कि सभी व्यापारी अपने दुकान के सामने एक पौधा़ अवश्य लगायें । जिससे यह पौधे विकसित होकर बड़े वृक्ष का रूप लेंगे और न केवल पर्यावरण को संरक्षित करेंगे बल्कि ऑक्सीजन के प्रवाह की भी वृद्धि करेंगे।
श्री दोशी एवं सिंह ने जिलाधीश महोदय को बताया कि गत वर्ष 5 जून 2021 को पर्यावरण दिवस पर कैट सी.जी. चैप्टर ने एक व्यापारी एक पेड़ अभियान की शुरूवात की है। जो अभी तक निरंतर जारी है। कैट सी.जी. चैप्टर द्वारा समय-समय पर खाली जगहो पर वृक्षारोपण किया जा रहा है। कैट सी.जी. चैप्टर ने देश भर के व्यापारियों से अपील की है की वो एक पौधा अपने घर में एवं एक पौधा अपनी दूकान पर अवश्य लगाएं । साथ ही सभी उद्योगों से भी आग्रह किया है की वो अपने कारखानों में ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाने पर जोर दें। कैट सी.जी. चैप्टर ने एक व्यापारी एक पेड़ अभियान के प्रदेश संयोजक श्री मोहन वर्ल्यानी जी को बनाया है।
जिलाधीश महोदय से मुलाकात में टीम कैट के पदाधिकारी मुख्यरूप उपस्थित रहे :- जितेन्द्र दोशी, सुरिन्द्रर सिंह, महेश खिलोसिया, महेश जेठानी, जयराम कुकरेजा, विजय जैन, पुष्कर अग्रवाल, अवनीत सिंह, ं मोहन वर्ल्यानी एवं रोहित ड्रोलिया आदि।