रायपुर। खारुन नदी में जलस्तर बढ़ने के साथ ही भाठागांव स्थित इंटेकवेल में कई प्रकार का कचरा फंस गया। जिससे शहर की पानी सप्लाई आज सुबह प्रभावित हो गई। रायपुर नगर निगम ने नदी द्वारा गोताखोर उतार कर कचरे की सफाई करवाई जा रही है। कल तक व्यवस्था पूर्ववत कर ली जाएगी।
फिल्टर प्लांट के प्रभारी कार्यपालन अभियंता नरसिंग फरेंद्र ने बताया कि शहर को पानी सप्लाई के लिए बने 8 इंटकवेल में से 2 के जालीनुमा कंटेनरों में कल रात में ही कचरा फंस जाने की बात सामने आई थी। महापौर एजाज ढेबर और निगमायुक्त मयंक चतुर्वेदी के निर्देश पर आज सुबह से ही वहां 12 गोताखोर लगाकर कचरे की सफाई करवाई जा रही है। तेज बहाव के बीच गोताखोरों को आठ से दस फीट नीचे तक जाकर कचरा निकालना होता है। लकड़ियों, पेड़ पौधों और घास फूंस जैसे कचरों को निकालने की कोशिश की जा रही है। इन कचरों के कारण शहर की 30 टँकीया अपनी क्षमता से आधे ही भर पायीं। तेज बहाव के कारण सफाई में थोड़ी मुश्किलें आ रही हैं। इस वजह से कल भी टँकीयों का जलभराव प्रभावित रह सकता है।
Tags Raipur nagar Nigam
Check Also
बिटकॉइन घोटाले में भूपेश और कांग्रेस नेता अपनी भूमिका पर जनता को जवाब दें : भाजपा
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने बिटकॉइन घोटाले के खुलासे के …