खारुन का जलस्तर अचानक बढ़ने से इंटेकवेल की जालियों में फंसा कचरा…….30 टँकीयों में पेयजल प्रभावित

रायपुर। खारुन नदी में जलस्तर बढ़ने के साथ ही भाठागांव स्थित इंटेकवेल में कई प्रकार का कचरा फंस गया। जिससे शहर की पानी सप्लाई आज सुबह प्रभावित हो गई। रायपुर नगर निगम ने नदी द्वारा गोताखोर उतार कर कचरे की सफाई करवाई जा रही है। कल तक व्यवस्था पूर्ववत कर ली जाएगी।
फिल्टर प्लांट के प्रभारी कार्यपालन अभियंता नरसिंग फरेंद्र ने बताया कि शहर को पानी सप्लाई के लिए बने 8 इंटकवेल में से 2 के जालीनुमा कंटेनरों में कल रात में ही कचरा फंस जाने की बात सामने आई थी। महापौर एजाज ढेबर और निगमायुक्त मयंक चतुर्वेदी के निर्देश पर आज सुबह से ही वहां 12 गोताखोर लगाकर कचरे की सफाई करवाई जा रही है। तेज बहाव के बीच गोताखोरों को आठ से दस फीट नीचे तक जाकर कचरा निकालना होता है। लकड़ियों, पेड़ पौधों और घास फूंस जैसे कचरों को निकालने की कोशिश की जा रही है। इन कचरों के कारण शहर की 30 टँकीया अपनी क्षमता से आधे ही भर पायीं। तेज बहाव के कारण सफाई में थोड़ी मुश्किलें आ रही हैं। इस वजह से कल भी टँकीयों का जलभराव प्रभावित रह सकता है।

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *