आगरा | उत्तर प्रदेश के आगरा में चिकन बिरयानी को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से मारपीट के साथ जमकर फायरिंग होने लगी. इस विवाद में एक व्यक्ति के गोली लग गई, जिसकी हालत गंभीर है और इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. वहीं मारपीट में चार से पांच लोग घायल हुए हैं. सूचना मिलने पर थाना पुलिस के साथ आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
पूरा मामला थाना खंडोली क्षेत्र के व्यापारियन गांव का है. रविवार रात को गांव में शादी थी. शादी मुस्लिम परिवार में थी, तो नॉनवेज खाना बना था. कार्यक्रम के दौरान एक व्यक्ति बिरयानी ट्रे में लेकर जा रहा था, तभी उसके हाथ ट्रे गिर गई और बिरयानी एक अन्य व्यक्ति के ऊपर जा गिरी. इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ के लोग आमने-सामने आ गए और जमकर मारपीट होने लगी. देखते ही देखते दोनों तरफ से जमकर फायरिंग भी हुई. इसमें एक व्यक्ति को गोली लग गई. जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है, तो वहीं चार से पांच लोग घायल है. जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सूचना मिलने पर थाना पुलिस के साथ अन्य आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. डीसीपी वेस्ट सोनम कुमार का कहना है कि पूरे मामले में जो भी शामिल होगा उन सभी को जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाएगी और उनको जेल भेजा जाएगा.