छठ महापर्व………उगते सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत धारी ने अपना व्रत पूर्ण किया

रायपुर: सोमवार की सुबह जलाशयों के किनारे एक बार फिर छठ मैया का व्रत रखने वालों का रेला दिखाई दिया। ऊगते  सूर्य नारायण को अर्घ्य देकर व्रत धारी ने अपना व्रत पूर्ण किया। भारत ही नहीं पूरे विश्व में भगवान सूर्य नारायण को सोमवार की सुबह अर्घ्य दिया गया।

व्रतधारियों ने जलाशयों के किनारे अलसुबह पहुंचकर सूपा में रखे प्रसाद के चारों ओर दिए जलाकर रख दिए जिसके कारण पूरा वातावरण भक्ति मय हो गया। घाटों पर बज रहे छठ मां के गीत सुन श्रद्धालुओं के भक्ति भाव में निरंतर वृद्धि होती गई।

व्रतधारी पानी में खड़े होकर उसे वक्त का इंतजार करते रहे जब भगवान भुवन भास्कर बादलों की खोलड़ी से लालिमा के साथ बाहर आएंगे और फिर प्रतीक्षा पूर्ण हुई 6:15 बजे के आसपास सूर्यनारायण का दर्शन होते ही व्रतधारी उन्हें जल दुग्ध अर्पित कर उनसे सुख समृद्धि की याचना करने लगे।

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *