आत्मानंद स्कूल में बच्चों से लगवाया जा रहा है झाड़ू और पोछा

बिलासपुर। आत्मानंद स्कूल में बच्चों से झाड़ू पोंछा लगवाया जा रहा है। बिना क्लास रूम की सफाई की पढ़ाई शुरू नही हो रही है।
सत्ता पलटते हो स्वामी आत्मानंद स्कूल के प्राचार्य और शिक्षकों का अमानवीय चेहरा से आने लगा है। ताजा मामला बिलासपुर अरपा पार सरकंडा के स्वामी आत्मानंद स्कूल का है जहां पर पढ़ने वाले छात्र छात्राओं से झाड़ू पोंछा लगवाया जा रहा है। जब तक बच्चे झाड़ू पोंछा नही लगवाते तब तक पढ़ाई शुरू नही होती। स्कूल प्रबंधन के इस रवैए से पलक गुस्से में है। उनका कहना है बड़ी उम्मीद से हम अपने बच्चो को स्कूल में प्रवेश दिलाया है। लेकिन वहां बच्चो से झाड़ू पोंछा कराया जा रहा है।
आपको बता दे की प्रदेश के गरीब बच्चों को अंग्रेजी स्कूलों को तरह उच्च स्तरीय शिक्षा देने के उद्देश्य से स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की शुरुआत की गई थी। इन स्कूलों में सभी बच्चो को अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई कराया जा रहा है। निवर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विशेष रुचि लेकर प्रदेशभर में आत्मानंद स्कूल का पूरा चैनल खुलवाया था। इस स्कूल को खोलने का मुख्य मकसद यही था कि छत्तीसगढ़ के बच्चे भी फर्राटेदार अंग्रेजी पढ़े और बोलें। लेकिन सत्ता जाते ही स्कूल में पदस्थ शिक्षक अपना रंग दिखाने लगे है।

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *