काम के जरिये छॉलीवुड को ऊचांईयों तक ले जाना चाहते हैं : प्रोडयुसर, एक्टर मनोज राजपूत

रायपुर छॉलीवुड की धमक हैदराबाद स्थित रामोजीराव स्टूडियो तक पहुंच चुकी है। छत्तीसगढ़ी फिल्म गांव के जीरो, शहर में हीरो की छह दिनों की शुटिंग भारत के इसी सुप्रसिद्ध स्टूडियों एवं कलकत्ता के कुछ लोकेशन में किया गया है। मनोज राजपूत फिल्मस के बैनर तले निर्मित इस फिल्म के माध्यम से छॉलीवुड को एक और नया हीरो मिलने जा रहा है, मल्टीटैलेंटेट एक्टर मनोज राजपूत के रूप में, जो फिल्म के निर्माता भी हैं। प्रतिभाशाली अभिनेता मनोज राजपूत अपने बहुप्रतीक्षित परियोजना छत्तीसगढ़ी फिल्म गांव के जीरो शहर में मुख्य भूमिका के रूप में अपनी शुरूआत कर चुके हैं, जिनके अपोजिट छग की माधुरी दीक्षित, इश्किा यादव है। फिल्म का ट्रेलर नववर्ष के प्रथम माह दिनांक15 जनवरी एवं पूरी फिल्म प्रदेश भर के सिनेमाघरों में 9 फरवरी को आ रही है । मनोज राजपूत अपनी करिश्माई उपस्थिति और असाधारण अभिनय कौशल के साथ दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने और खुद को छालीवुड में एक प्रमुख कलाकार के रूप में स्थापित करने तैयार हैं। फिल्म के डायरेक्टर उत्तम तिवारी, डिस्ट्रीब्यूटर तरूण सोनी ने बताया कि महंगी बजट और स्पेशल वीएफएक्स इस्तेमाल होने वाली छत्तीसगढ़ की यह पहली फिल्म है, जिसमें एरी, फैंटम्स् जैसे कैमरों का इस्तेमाल किया गया है। फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता भगवान तिवारी भी दिखाई देंगे। मनोज राजपूत कहते हैं कि वे काम के जरिये छॉलीवुड को नई ऊचाईयों तक ले जाना चाहते हैं।

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *