Lok Sabha Chunav: लोकसभा चुनाव में कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी के बिच सीटो का फैसला आज

लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की तरफ स महाराष्ट्र कौन कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा. इसका फैसला आज कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी की बैठक में होगा. महाराष्ट्र को लेकर इंडिया (I.N.D.I.A.) गठबंधन की बैठक होने वाली है, जिसमें कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी के नेता शामिल होंगे. बता दें कि इंडिया गठबंधन के दलों ने लोकसभा चुनाव के लिके बंटवारों की चर्चा शुरू कर दी है. सबसे पहले रविवार को बिहार में सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस और आरजेडी के नेताओं की वर्चुअल बैठक हुई. इसके बाद दिल्ली और पंजाब में सीट बंटवारे को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच बैठक सोमवार को हुई.

महाराष्ट्र में गठबंधन को लेकर ये बैठक 4 बजे से दिल्ली में कांग्रेस नेता मुकल वासनिक के घर पर होगी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कांग्रेस की तरफ से बालासाहेब थोरात, अशोक चव्हाण और नाना पटोले मीटिंग में रहेंगे. शिवसेना (यूबीटी) की तरफ से संजय राउत, जबकि शरद पवार की एनसीपी से तरफ से जितेंद्र आव्हाड मीटिंग में रहेंगे. जितेंद्र आव्हाड बैठक में शामिल होंगे, लेकिन शरद गुट के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील मीटिंग में नहीं आएंगे. सूत्रों से खबर है कि दिल्ली में जल्द ही महाविकास अघाड़ी के नेताओं की बड़ी बैठक होगी, जिसमें सीट बंटवारे पर चर्चा की जाएगी. 14-15 जनवरी के बीच दिल्ली में महाविकास अघाड़ी की बैठक होने जा रही है, जिसमें कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के साथ शरद पवार और उद्धव ठाकरे शामिल होंगे. इसमें सीट बंटवारे पर अंतिम फैसला होने की संभावना है.

बैठक से पहले सूत्रों से जानकारी मिली है कि महाराष्ट्र में गठबंधन में शिवसेना (यूबीटी) बड़े भाई की भूमिका में रहेगी. राज्य की कुल 48 लोकसभा सीटों में से शिवसेना 15 पर चुनाव लड़ सकती है. जबकि, NCP और कांग्रेस को 14 -14 और बहुजन विकास अघाड़ी को 2 सीटें मिल सकती हैं. हालांकि, कांग्रेस पार्टी 22, शिवसेना 23, NCP 20 सीटों पर अपना दावा पेश करेंगे

महाराष्ट्र को लेकर इंडिया गठबंधन की बैठक को लेकर शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कहा है कि 1-2 सीट पर विवाद हो सकता है. उस पर चर्चा कर सकते हैं. उन्होंने कहा, ‘महाराष्ट्र की सीट शेयरिंग को लेकर दिल्ली में मीटिंग बुला रहे हैं. कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना बैठेंगे. कौन कहां से लड़ सकता है इस पर चर्चा होगी. 1 से 2 सीट का मतभेद हो सकता है, उस पर चर्चा कर सकते हैं.’

कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच सोमवार को हुई बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे पर गहन चर्चा हुई. हालांकि, अब तक कोई अंतिम फैसला नहीं लिया जा सका है, लेकिन दोनों पार्टियों ने साथ चुनाव लड़ने पर सहमति जताई है. सूत्रों के अनुसार दिल्ली में आप को 4 और कांग्रेस को तीन सीटों पर बात बन सकती है. जबकि, पंजाब और चंडीगढ़ में आप ने 50-50 के फॉर्मूले पर सहमति बन सकती है. हालांकि, इसके साथ ही आम आदमी पार्टी ने गुजरात में एक, हरियाणा में तीन और गोवा में एक सीट की मांग की है. अब 11 या 12 जनवरी को बैठक होगी, जिसमें अंतिम फैसला हो सकता है

इससे पहले बिहार में लोकसभा चुनाव के लिए इंडिया गठबंधन के बीच सीट बंटवारे को लेकर सहमति बन गई है. कांग्रेस बिहार में जेडीयू और आरजेडी के भरोसे चुनाव में अब दम ठोकती नजर आएगी. बिहार में सीट बंटवारे को लेकर रविवार को कांग्रेस और आरजेडी के नेताओं की वर्चुअल बैठक हुई. कांग्रेस की तरफ से अशोक गहलोत, मुकुल वासनिक, भूपेश बघेल, सलमान खुर्शीद और बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह बैठक में मौजूद रहे. सूत्रों के मुताबिक बैठक में बिहार की 40 सीट में जेडीयू, आरजेडी, कांग्रेस और लेफ्ट को दी जाने वाली सीटों पर फैसला हो गया है. सूत्रों के अनुसार इस बैठक में 17-17-4+1-2 का फॉर्मूला अपनाए जाने की संभावना है. यानी जेडीयू और आरजेडी को 17-17 सीटें, कांग्रेस को 4 लोकसभा की सीट के साथ एक राज्य सभा की सीट भी मिलेगी. 2 सीट लेफ्ट को दी जा सकती है..

Check Also

NEET-NET समेत सभी राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षाओं में बड़े बदलाव: केंद्र सरकार का अहम फैसला

NEET-NET समेत सभी राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षाओं में बड़े बदलाव: केंद्र सरकार का अहम फैसला केंद्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *