जेसीआई रायपुर फेमिना सिटी के 15 वें स्थापना दिवस में फेमिना सिटी ने आयोजित किया वुमनिया चैरिटेबल

फेमिना की सैक्रेटरी जे सी नेहा श्रीवास्तव का सहयोग सराहनीय रहा। वहां हर घंटे लकी ड्रॉ निकाले गए और सभी आने वाले विजिटर्स को बहुत से प्राइस दिए गए।

 

कार्यक्रम की सफलता को और सभी के सहयोग को देखते हुए फेमिना सिटी ने यह मन बनाया कि इस तरह का आयोजन हम सतत करते रहेंगे और कार्यक्रम से प्राप्त राशि से उन संस्था की मदद की जाएगी जो कि जरूरतमंद है

रायपुर। फेमिना की अध्यक्ष जे सी निधि पांडे ने बताया कि 37 स्टाल अलग-अलग लगाए गए महिलाओं को अपना उद्योग बढ़ाने का मौका दिया गया। जिसमें फैशन संबंधित सभी वस्तुओं के स्टॉल जैसे कपड़े राखी, होम डेकोर, ज्वेलरी, बोन जॉय पौधे,

साड़ी, बेडशीट, इत्यादि के थे और साथ ही मूकबधिर कोपलवानी स्कूल के बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु उनको पेंटिंग की निशुल्क इंस्टॉल लगवाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में कांता सिंघानिया जी उपस्थित रही

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *