वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राम गोपाल गर्ग के मार्गदर्शन में, एवं अति पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री अभिषेक झा, तथा नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री मणिशंकर चन्द्रा के निर्देशन में साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक नरेश पटेल,एवम थाना प्रभारी पुलगांव पुलिस द्वारा प्रतिबंधित गांजा बिक्री के खिलाफ अभियान प्रतिबंधित गांजा के अवैध कारोबार के खिलाफ छेड़े गये अभियान के तहत पुलगांव पुलिस को अवैध रूप से प्रतिबंधित गांजा विक्रय करने वाले को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुयी है। अपराध से जुड़े लोग कहीं न कहीं प्रतिबंधित गांजा बेचने के आदी है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर गांजा का कारोबार के खिलाफ अभियान छेड़ा गया। दिनांक 10.01.2024 को डी मार्ट के पास पोटिया दुर्ग अवैध रूप से गांजा परिवहन की मुखबीर की सूचना पर घटनास्थल पहूचकर घेराबंदी कर विक्रांत उर्फ विक्की चंद्राकर पिता बसंत चंद्राकर निवासी कोणारी दुर्ग को अवैध रूप से प्रतिबंधित गांजा परिवहन करते पकडा गया जिसके कब्जे से 4.769 किलोग्राम गांजा किमती लगभग 50000/- रूपये ,एक्टिवा वाहन क्रमांक सीजी 07 AX 3565 कीमती 20000,नगदी रकम 12000रू जिसे पुलिस ने गवाहों के समक्ष विधिवत जप्त कर समय सदर में आरोपी को गिरफतार किया गया आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 36/2024, धारा 20 (ख), एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को ज्युडिशियल रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी पुलगांव निरीक्षक श्री तापेश्वर सिंह नेताम,ASI पूर्णAsi पूर्ण बहादुर कार्की आरक्षक पन्नीलाल, संतोष कुमार गुप्ता, जुगनू सिंह, अनूप शर्मा, शिव मिश्रा, उपेंद्र यादव, शाहबाज खान, आरक्षक विवेक यादव ,हरीश सिन्हा, का विशेष योगदान रहा।
Tags chhattisgarh police Durg police HN24 NEWS khas khabar Raipur Chhattisgarh हिंदुस्तान News24 खास खबर हिंदुस्तान न्यूज़ खास खबर
Check Also
बिटकॉइन घोटाले में भूपेश और कांग्रेस नेता अपनी भूमिका पर जनता को जवाब दें : भाजपा
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने बिटकॉइन घोटाले के खुलासे के …