ग्रीनआर्मी सेन्ट्रल कोर कमिटी 2024 घोषित – गुरदीप सिंग टुटेजा बने अध्यक्ष।

ग्रीन आर्मी संस्था द्वारा वृन्दावन हॉल सिविल लाईन रायपुर में सेन्ट्रल कोर कमिटी 2024 की घोषण की गई। जिसमें वर्ष 2024 हेतू श्री गुरदीप सिंग टुटेजा को अध्यक्ष एवं डॉ श्री हितेश दिवान जी-ग्रीनविंग प्रभारी श्रीमती रात्रि लहरी – वाईट विंग प्रभारी श्रीमती मोनिका बागरेचा एवं श्रीमती भारती अग्रवाल – ब्लूविंग प्रभारी डॉ श्री मनोज ठाकुर – ब्राउनविंग प्रभारी घोषित की गई। ट्रेनिंग कमिटी मि. टारगेट पर्यावरण विशेषज्ञ कमिटी डॉ विजय जैन अनिल वर्मा एवं एल एन शर्मा मिडिया कमिटी शशीकांत यदु स्कूल कमिटी हितेन्द्र साहू महिला विंग डॉ गोपा शर्मा एवं रंजना अग्रवाल समाज सहभागिता निधि अग्रवाल सिनियर विंग कमिटी केके वर्मा सनद देवांगन रवि ठाकुर आध्यात्मिक प्रकोष्ठ पंडित विनीत शर्मा लीगल कमिटी भारत रत्न तिवारी सिनियर सेन्ट्रल कोर कमिटी हरदीप कौर कुलदीप दुबे आशिष शर्मा पुरूषोत्तम चन्द्राकर किशोर बरड़ीया नवीन शुक्ला योगेश यदु दिलीप तिवारी सेन्ट्रल कोर कमिटी नये सदस्य हेमंत सिंह ठाकुर तरूण शर्मा गावेस साहू शामिल हुए। संस्थापक श्री अमिताभ दुबे द्वारा सेन्ट्रल कोर कमिटी पदाधिकारीयों एवं सदस्यों का स्वागत करते हुए पर्यावरण संरक्षण हेतू शपथ दिलाई गई। तत्पश्चात प्रशिक्षक मि. टारगेट एवं श्री अमिताभ द्वारा नवनिर्वाचित पदाधिकारीयों एवं सदस्यों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। मिस्टर टारगेट ने बताया कि अपने कार्यों के द्वारा पहचान बनायें टीम वर्क में ध्यान देवेे किसी कार्य को करने के फिलिंग की आवश्यकता होती है उसी प्रकार पर्यारवरण संरक्षण हेतु फिलिंग की आवश्यकता है। आप अपने पर्यावरण के प्रति अपनी फिलिंग एक दूसरे को बतायें। श्री अमिताभ दुबे जी – टीम वर्क से किसी भी कार्य में सफलता प्राप्त किया जा सकता है किसी भी पदभार में आने के बाद यह अहम त्याग देवे की आपकी अनुसार कार्य होगा मै, मेरा यह बर्बादी का मुख्य कारण है इसे त्यागे। आप कार्य करें लेकिन प्रशंसा की उम्मीद न करे। संगठन में काम करने के लिये सिस्टमेटीक work करने की आवश्यकता है ।कार्यक्रम के समापन अवसर पर तरूण शर्मा मिलींद कवाड़ीसाव, अमिताभ दुबे सविता पूजा तिलका साहू भारतरतन पं विनीत शर्मा द्वारा शानदार गीत-संगित की प्रस्तुती दी गई, डॉ श्री हितेश दिवान जी द्वारा कार्यक्रम का समापन आभार व्यक्त कर किया गया।

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *