भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के नए सब-वेरिएंट के मामले 1000 के पार पहुंच गए हैं. JN.1 सब वेरिएंट के केस उत्तर प्रदेश में भी दर्ज किए गए हैं, जहां अब तक 6 मामलों की पुष्टि हुई है. देश के 16 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में यह सब-वेरिएंट पहुंच चुका है. नए सब-वेरिएंट के सबसे ज्यादा केस कर्नाटक, महाराष्ट्र, केरल, आंध्र प्रदेश और गुजरात में सामने आए हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोरोना के नए मामलों को देखते हुए नोटिफिकेशन जारी किया है और सावधानी बरतने की सलाह दी है. ताजा डेटा के मुताबिक, कोरोना वायरस सब-वेरिएंट JN.1 के कर्नाटक में 214, महाराष्ट्र में 170, केरल में 154, आंध्र प्रदेश में 189, गुजरात 76 और गोवा में 66 मरीजों की पहचान हुई है.
नए सब-वेरिएंट के तेलंगाना और राजस्थान में 32-32 मामले दर्ज किए गए हैं. इनके अलावा JN.1 के छत्तीसगढ़ में 25, तमिलनाडु में 22, दिल्ली में 16, उत्तर प्रदेश में छह, हरियाणा में पांच, ओडिशा में तीन, पश्चिम बंगाल में दो और उत्तराखंड में एक मरीज हैं. 16 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में नए सब-वेरिएंट के अब तक कुल 1,013 मरीजों की पुष्टि हुई है.