रायपुर/ न्यू राजेंद्र नगर स्थित मिनीमाता स्मृति भवन में रविवार को गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी की ओर से सतनामी समाज की अहम बैठक आयोजित हुई जिसमें राष्ट्रीय सतनामी युवक-युवती परिचय सम्मेलन की रूपरेखा बनाई गई
प्रवक्ता चेतन चंदेल ने बताया कि देश के विभिन्न राज्यों में निवासरत सतनामी समाज के विवाह योग्य नवयुगल प्रतिभागियों एवं उनके परिजनों की मांग को देखते हुए इस वर्ष भी 18 फरवरी को राजधानी रायपुर के “शहीद स्मारक भवन” में पूर्व वर्ष की भांति राष्ट्रीय स्तर पर परिचय सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया है जिसमें भावी मनचाहा जीवन साथी पसंद करने कई प्रांतो से विवाहोच्छुक युवा पहुचेंगे।
प्रतिभागियों की सुविधा के लिए ऑनलाइन एवं मैनुअल पंजीयन की सुविधा आगामी रविवार से प्रारंभ की जायेगी।
गौरतलब है कि इस बार 8 वें वर्ष का राष्ट्रीय आयोजन होने जा रहा है। पिछले वर्ष ऑस्ट्रेलिया व अमेरिका सहित अन्य देशोँ में नौकरी कर रहे समाज के युवाओं ने भी अपना पंजीयन करवाकर अपने लिए जीवनसाथी का चयन किया था।
बैठक में नववर्ष मिलन के साथ ही गुरु घासीदास जयंती व शोभायात्रा की भी समीक्षा की गई की तैयारी बैठक में संरक्षक श्रीमती शकुन डहरिया, अध्यक्ष के.पी. खण्डे, महासचिव डॉ.जे.आर. सोनी, उपाध्यक्ष सुंदरलाल जोगी, प्रवक्ता चेतन चंदेल, पं. अंजोर दास बंजारे, टिकेंद्र बघेल, कृपाराम चतुर्वेदी, सुखनंदन बंजारे, घासीदास कोसले, मानसिंह गिलहरे, अरुण मंडल, नंदू मारकंडे, आसाराम लहरे, बाबा डहरिया, तुलाराम टंडन, सुभाष कुर्रे, मन्नूलाल चेलक, गुलाब महिलांग, संतोष महिलांग, चंपादेवी गेंदले, अमरौतिन भतपहरी, डॉ. दुर्गा राय, आशा पात्रे, संगीता पाटले, ममता कुर्रे, गोंदा बारले, ललित जांगड़े, चंद्रप्रकाश लहरे, डॉ. आर.के. टंडन, नरेंद्र कुर्रे, सोनू जांगड़े, धर्मेंद्र घृतलहरे, जी.सी. पाटले, सनत कुमार गिलहरे, नीरज कुमार बोसले सहित अनेकों लोग उपस्थित थे।