आल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने मुसलमानों को आगाह किया है और अलर्ट रहने की सुझाव दी है। उन्होंने योगगुरु स्वामी रामदेव पर तंज कसा और कहा, “मस्जिदों को हमें आबाद रखना होगा, मैं पता है कि मेरी बातों को मीडिया उठा सकता है क्योंकि जहां ओवैसी का नाम आता है, वहां विवाद होता है। अब तो ऐसा हो गया है कि एक बाबा है जो टूथपेस्ट बेचते हैं, मंजन बेचते हैं और सांस लेने का तरीका बताते है, वह कहीं पर मंतर पढ़ रहे थे और खुद को ब्रह्ममण घोषित कर रहे थे। मंत्र पढ़ते पढ़ते उन्होंने ओबीसी को कुछ बोल दिया और जब मीडिया ने इस बिजनेस मैन बाबा से पूछा तो बोले – मैंने ओबीसी नहीं ओवैसी को बोला है।”
मुसलमानों को किया आगाह, ओवैसी ने कहा, “मस्जिदों की हिफाजत करिए क्योंकि मौजूदा जो हुकमरान हैं वो पूरी कोशिश कर रहे है कि मस्जिदों को गैर आबाद कर दिया जाए। मस्जिदों की अहमियत को कम किया जाए। मुस्लमानों को इस्लाम से दूर कर दिया जाए। इसलिए हमारी जिम्मेदारी है कि हम मस्जिदों की हिफाजत करें। कुदरत हमें और आपको पुकार-पुकार कर कह रही है कि तुम एक मस्जिद को खो चुके और वो तुम्हारी गफलत की वजह से हुआ था। अब अगर आप आज ध्यान नही देगे तो ये तमाम जो लोग कुर्सियों पर बैठे हैं, ये जालिम लोग हैं।”
मस्जिदों की हिफाजत कीजिए, ओवैसी ने आगे कहा, “ये हमारी मस्जिदों पर ललचाई नजर से देख रहे हैं। वो चाहते हैं कि इन्हें मस्जिदों से दूर कर दो फिर ये निहत्थे हो जाएंगे। इसलिए ये बहुत जरूरी है कि अब मस्जिद में अकेले मत जाईए। अपनी औलादों को साथ लेकर जाईए। जुम्मे ही नहीं, हर वक्त की नामाज मस्जिदों में पढिए। मस्जिदों को आबाद रखिए। ये वक्त है कि उन ताकतों से मुकाबला कर रहे हैं जो हमारे वजूद को खत्म करना चहा रहे हैं