सड़क सुरक्षा माह 2024 के तीसरे दिवस यातायात जनजागरूकता रथ को किया गया रवाना

यातायात रायपुर / सड़क सुरक्षा माह 2024 के तीसरे दिवस न्यू बस स्टैण्ड भाठागांव से यातायात जागरूकता रथ रवाना किया गया जो लगातार 07 दिनों तक शहर के भीतर भ्रमण कर यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार कर लोगो को यातायात नियमों का पालन कर वाहन चलाने हेतु जागरूक किया जायेगा।
उक्त जागरूकता रथ को उप नेता प्रतिपक्ष नगर पालिक निगम श्री मनोज कुमार वर्मा एवं छ.ग. यातायात महासंघ के अध्यक्ष अनवर अली द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान श्री मनोज वर्मा द्वारा आम नागरिकों एवं वाहन चालकों को अपनी-अपनी जिम्मेदारी समझते हुए यातायात नियमों का पालन कर वाहन चलाने अपील की गयी। इस दौरान उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर श्री सुशांतो बनर्जी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित आटो एवं बस चालक/परिचालकों को यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी देकर पालन करने निर्देशित किया गया।

यातायात प्रशिक्षण कार्यक्रमः- सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत चलाये जा रहे यातायात प्रशिक्षण/जागरूकता कार्यक्रम के क्रम में आज दिनांक को शहर के सेंट जेवियर स्कूल, रियान पब्लिक स्कूल, शासकीय स्कूल गिरौद व पं. हरिशंकर शुक्ला स्मृति महाविद्यालय कचना रायपुर एवं लाल गंगा बिजनेस पार्क पचपेड़ीनाका में यातायात रायपुर के प्रशिक्षित अधिकारी रक्षित निरीक्षक अनीस सारथी, निरीक्षक सुशील चंद कर्ष, सउनि टीकेलाल भोई, सउनि होम प्रकाश साहू द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं आम नागरिकों को यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी देते हुए वाहन चालन के दौरान नियमों का पालन कर वाहन चलाने हेतु अपील की गयी। पं. हरिशंकर शुक्ला स्मृति महाविद्यालय कचना रायपुर में सर्व मंगल फाउण्डेशन की सहभागिता रही एवं उनके अध्यक्ष श्रीमती अनिता दुबे द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को नियमों का पालन करने अपील की गयी।

बैनर/पोस्टर एवं पांप्लेट वितरण कर चलाया गया जागरूकता अभियान:- सुरक्षा माह के तहत आज तीसरे दिवस भी लगातार शहर के सभी प्रमुख मार्गो एवं लगभग 45 चौक-चौराहों में यातायात पुलिस के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा यातायात नियमों से संबंधित बैनर/पोस्टर लगाकर एवं पांप्लेट वितरण कर यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया।

दिनांक 18 जनवरी 2024 को आयोजित होने वाले कार्यक्रम:- सड़क सुरक्षा माह के चतुर्थ दिवस शहर से संचालित होने वाले यात्री बसों एवं सीटी बसों में यातायात नियमों से संबंधित बैनर/पोस्टर लगाने का अभियान चलाया जायेगा। जिसके तहत बस स्टैण्ड भाठागांव, पचपेड़ीनाका, तेलीबांधा एवं टाटीबंध में यातायात पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा यात्री वाहनों में यातायात निमयों से संबंधित बैनर पोस्टर चस्पा किया जायेगा एवं यात्रियों को पांप्लेट वितरण कर यातायात नियमों का पालन कर वाहन चलाने हेतु अपील की गयी।

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *