आज का शेयर बाजार………(BSE) सेंसेक्स में 199 अंकों की गिरावट आई…….देखे पूरी खबर

घरेलू शेयर बाजार में पिछले पांच कारोबारी सत्रों से जारी तेजी पर मंगलवार को विराम लग गया। वैश्विक बाजारों में कमजोरी के बीच, आईटी तथा पेट्रोलियम कंपनियों के शेयरों में बिकवाली के कारण बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) सेंसेक्स में 199 अंकों की गिरावट आई। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) निफ्टी भी 65.15 अंकों के साथ गिरकर बंद हुई। इस दौरान, एचडीएफसी बैंक, एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी, अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस, और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के शेयरों में तेजी की संभावना है।

देश की सबसे बड़ी निजी बैंक, एचडीएफसी बैंक, ने मंगलवार को बाजार बंद होने के बाद अपने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए। पिछले तिमाही के मुकाबले कंपनी का प्रॉफिट 2.5 प्रतिशत बढ़कर 16,372.54 करोड़ रुपये पहुंच गया।

एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज ने दिसंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट में 6.6 प्रतिशत की तेजी के साथ 336.2 करोड़ रुपये का प्राप्त किया। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने भी दिसंबर तिमाही में प्रॉफिट में 66.6 प्रतिशत की तेजी के साथ 465 करोड़ रुपये का प्राप्त किया। इस दौरान कंपनी के रेवेन्यू में भी 50.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस के ट्रांसमिशन एंड स्मार्ट मीटरिंग बिजनस ने तीसरी तिमाही में 99.67 प्रतिशत की सिस्टम एवेलिबिलिटी बनाए रखी। आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी का नेट प्रॉफिट दिसंबर तिमाही में 22.4 प्रतिशत तेजी के साथ 431 करोड़ रुपये का प्राप्त किया।

मूमेंटम इंडिकेटर MACD के मुताबिक बुधवार को पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस, एमटीएआर टेक्नोलॉजीज, आईडीबीआई बैंक, एस्कॉर्ट्स कुबोता, महानगर गैस और एनएचपीसी के शेयरों में तेजी की संभावना है।

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *