निगम नेता प्रतिपक्ष मीनल चैबे ने आमजनों सहित महादेवा तालाब चंगोराभाठा के समीप श्री दुर्गा मंदिर परिसर में सफाई श्रमदान किया

रायपुर – नगर पालिक निगम रायपुर की नेता प्रतिपक्ष श्रीमती मीनल चैबे ने नगर पालिक निगम रायपुर के उपायुक्त एवं प्रभारी अधिकारी एनयूएलएम श्री राजेष गुप्ता के साथ नगर निगम क्षेत्र के चंगोराभाठा उद्यान परिसर में निगम एनयूएलएम के मिषन प्रबंधकों एवं महिला स्वसहायता समूहों की महिलाओं की उपस्थिति में भारत गणराज्य के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार की जनहितैषी योजना पीएम विष्वकर्मा, पीएम स्वनिधि, स्वरोजगार योजना से अधिक से अधिक संख्या में रायपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्डो में कार्यरत महिला स्वसहायता समूहों की महिलाओं को जोड़कर उन्हें अधिकाधिक वांछित लाभ दिलवाने की प्रषासनिक व्यवस्था सुनिष्चित करने का जनहित में चर्चा एवं विचार विमर्ष के दौरान सुझाव दिया। निगम नेता प्रतिपक्ष ने सुझाव दिया कि नगर पालिक निगम प्रषासन के माध्यम से मोदी सरकार की गारंटी वाली लोकहितकारी योजनाओं से सभी महिला स्वसहायता समूहों की समस्त महिलाओं को जोडकर योजनाओं की जानकारी देकर अधिक से अधिक संख्या में केन्द्र सरकार एवं छत्तीसगढ शासन की लोकहितैषी मंषा अनुरूप लाभान्वित किया जाना सुनिष्चित किया जाना चाहिए।

नगर निगम नेता प्रतिपक्ष श्रीमती मीनल चैबे ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर नगर निगम जोन 5 के तहत चंगोराभाठा क्षेत्र के महादेवा तालाब के किनारे श्री दुर्गा मंदिर पहुंचकर मंदिर प्रांगण में स्वच्छ धर्मस्थल अभियान के तहत सफाई श्रमदान गणमान्यजनों, आमजनों सहित जोन 5 जोन कमिष्नर श्री सुषील कुमार चैधरी , कार्यपालन अभियंता श्री लाल महेन्द्र सिंह सहित अधिकारियों कर्मचारियों की उपस्थिति में किया एवंज न – जन को स्वच्छ धर्मस्थल का सकारात्मक संदेष दिया । निगम नेता प्रतिपक्ष ने सभी नागरिको से प्रधानमंत्री के आव्हान पर स्वच्छ धर्मस्थल परिसर अभियान में अधिक से अधिक संख्या में आगे आकर सफाई श्रमदान करने एवं धर्मस्थल परिसरो को स्वच्छ बनाने आयोजन में जुडने का आव्हान किया।

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *