दही दही हांडी लूट प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर बैठक द्वारिकाधीश भवन में संपन्न

रायपुर ।श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव एवम विकास समिति रायपुर की एक बैठक द्वारकाधीश भवन में समिति के सदस्यों की संपन्न हुई उक्त बैठक में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर होने वाली प्रदेश स्तरीय दही हांडी लूट प्रतियोगिता आयोजन के संबंध में चर्चा की गई.।समिति के द्वारा प्रतिवर्ष गौ रक्षा, गौ सेवा ,गौ संवर्धन के क्षेत्र में कार्य करने वाले व्यक्ति अथवा संस्था को गौ रत्न की उपाधि देकर सम्मानित किया जाता है उसी कड़ी में बिना जाति धर्म भेदभाव देखें मानवता के लिए कार्य करने वाले व्यक्ति अथवा संस्था को कृष्ण मित्र की उपाधि देकर सम्मानित किया जाता है तथा कला, संस्कृति ,साहित्य, खेलकूद आदि क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले व्यक्ति को छत्तीसगढ़ गौरव की उपाधि देकर सम्मानित किया जाएगा साथ ही ऐसे साहसिक बच्चे जो बिना अपनी जान की परवाह किए दूसरों की जान बचाते हैं साहसिक कार्य करते हैं ऐसे बच्चों को और पुलिस सेवा तथा सेना में अपनी अदम साहस का परिचय एवं सेवाएं देने वाले लोगों को कृष्ण बलराम शौर्य सम्मान से विभूषित किया जाएगा इस हेतु कोई भी व्यक्ति या संस्था समिति को अपने किए गए कार्यों की जानकारी देते हुए समिति के कार्यालय द्वारकाधीश भवन, उमंग कॉलोनी ,संजय नगर टिकरापारा रायपुर में आवेदन कर सकते हैं. प्राप्त आवेदन पर निर्णय लेकर समिति संबंधित व्यक्ति अथवा संस्था को उक्त चयनित सम्मान को ग्रहण करने लिखित में सूचित करेगी.

उक्त बैठक में प्रमुख रूप से सच्चिदानंद उपासने ,पार्षद अमर बंसल ,माधव लाल यादव ,धनु लाल देवांगन ,श्रीमती अचला स्वामी ,श्रीमती हेमलता यादव ,विजय कुमार डागा, नरेश यादव ,हरी राम सेन ,विजय कुमार पाल, जोहत राम सोनकर, जय सोनकर ,भुनेश्वर यादव, बिहारी लाल शर्मा, ,श्रीमती चित्रकला यादव, सुश्री माधुरी यादव, अशोक कुमार यादव ,गोवर्धन झांवर, राजू यादव ,संतोष कुमार यादव सहित बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित थे। उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति में संयुक्त रुप से संयोजक माधव लाल यादव एवं सचिव धनु लाल देवांगन ने दी

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *