रायपुर/ गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के तत्वाधान में राजधानी के “शहीद स्मारक भवन” में 18 फरवरी (रविवार) को सतनामी समाज के विवाह योग्य युवक युवतियों का राष्ट्र स्तरीय विशाल परिचय सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है जिसके लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन अग्रिम पंजीयन जोरों से जारी है।
इस बार यह 8 वें वर्ष का आयोजन होने जा रहा है जिसमें छ.ग. के अलावा देश के सभी प्रांतो में निवासरत सतनामी समाज के नवयुगल प्रतिभागी अपने अभिभावकों के साथ जीवन साथी की तलाश में राजधानी पहुंचेंगे….
कार्यक्रम में सतनामी समाज के विधवा, विधुर,परित्यक्ता व वैध तलाकशुदा प्राप्त महिला/ पुरुष भी अपना पंजीयन करवा सकते है।
अग्रिम पंजीयन के लिए..
प्रतिभागी अपनी दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो के साथ न्यू राजेंद्र नगर, सांस्कृतिक भवन स्थित “गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी कार्यालय” में प्रतिदिन 11 से 5 बजे के बीच अपना पंजीयन करवा सकते हैं।
परिचय सम्मेलन में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को वैवाहिक पत्रिका “बंधन” निःशुल्क प्रदान की जाएगी।