वृंदावन हाल में जेसीआइ के, सुपर चैप्टर के सदस्यों ने ध्वजारोहण किया। मुख्य अतिथि राजनाथ टंडन जी ने कहा कि गणतंत्र दिवस की महत्ता के बारे में अपने बच्चों को जानकारी देना चाहिए। बच्चों में देशभक्ति की भावना जागृत हो, इसके लिए सीमा पर तैनात फौजियों की बहादुरी के किस्से बच्चों को सुनाना चाहिए। अपने बच्चों को सैनिक सुरक्षा दल में भर्ती होने के लिए प्रेरित करना चाहिए। विशेष अतिथि के रूप में रमेश अग्रवाल जी उपस्थित थे जिन्होंने सदस्यों को देश सेवा के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि देश से बढ़कर कोई और सेवा नहीं होती।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में सुपर चैप्टर ने भरपूर हिस्सा लिया ने देशभक्ति गीत, नृत्य की प्रस्तुति देकर समां बांधा। खास आकर्षण देश के लिए जान न्यौछावर करने वाले वीरों की गाथा को गीत-नृत्य नाटिका के माध्यम से दी गई प्रस्तुति रही। जेसीआई रायपुर सुपर चैप्टर के चेयरमैन राजेश अग्रवाल सर ने कहा कि राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस को उत्साह से मनाया जाना चाहिए। हर व्यक्ति संकल्प ले कि वह अपने घर, पड़ोस, समाज में ध्वजारोहण करके वीरों की कुर्बानी को याद करके देश रक्षा करने आगे आएंगे। सुपर चैप्टर कोच अमिताभ दुबे सर सुपर चैप्टर कोऑर्डिनेटर लीना वाडेर मैंम सुपर चैप्टर डायरेक्टर चित्रांक चोपड़ा सर आदि विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए। संचालन जेसी किया।