रायपुर / एक चैनल के एंकर रसुधीर चौधरी ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी की आदिवासी पहचान को लेकर उनपर किए गए अपमानकर टिप्पणियों को लेकर आलोचना की है, और इसे अत्यंत शर्मनाक और निंदनीय बताया है।
आदिवासी कांग्रेस जिला अध्यक्ष भवानी सिंह मरकाम ने इस मामले पर रेग़ा बढ़ाते हुए कहा है कि भारत में राष्ट्रपति, कई पूर्व मुख्यमंत्री, जज, किसान, अधिकारी, फौजी, नेता, मंत्री, कारोबारी और अन्य कई मेहनती और ईमानदार लोग आदिवासी समुदाय से संबंधित हैं। मरकाम ने कहा कि आदिवासी समाज की संस्कृति को आज पूरा विश्व अपना रहा है और इसकी महत्वपूर्ण उल्लेखनी करते हैं। उन्होंने जल, जंगल, ज़मीन का सम्मान करने और प्रकृति को समझने की महत्वपूर्ण दृष्टिकोण की महत्वपूर्णता को बताया।
मरकाम ने उज्ज्वल किया कि सरकारी चापलूसी के माध्यम से मीडिया में न्यूनतम लोकतांत्रिक नैतिकता खो चुकी है और एक एंकर द्वारा आदिवासियों, दलितों और वंचितों का खुले आम अपमान करना हर स्तर पर गलत है। उन्होंने मानवीय गरिमा और आदिवासी अस्मिता का समर्थन करते हुए उन एंकर से माफ़ी मांगने की आग्रह की।