रायपुर। महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव पूनम पांडे ने केंद्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का सिर्फ नारा लगाती है, ना ही बेटी की सुरक्षा के लिए और ना ही बेटियों के अध्ययन के लिए इस बजट में कुछ भी नहीं। महिलाओं और बेटियों को हर बार की तरह इस
बार भी हाथ में झुनझुना पकड़ा दिया गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अंतरिम बजट भाजपा के अंतिम बजट होगा इस
बजट में महिलाओं के लिए कुछ खास नहीं, हर बार की तरह इस बार भी महिलाओं को सिर्फ निराशा हाथ लगी है। महंगाई से आज सभी वर्ग परेशान हैं लेकिन महंगाई को नियंत्रित करने के लिए इस बजट में कुछ भी नही । मध्यम वर्गीय परिवार को इस बजट से काफी आशाएं थीं लेकिन बजट के पिटारा में मध्यमवर्गीय परिवार के लिए कुछ भी नहीं निकला। प्रदेश सचिव पूनम पांडे ने कहा कि यह बजट काफी निराशाजनक है जो सभी वर्गों को निराश कर रही है।