रायपुर l सामाजिक संस्था ‘वक्ता मंच’ के वार्षिक समारोह के अवसर पर आज 4 फरवरी को रायपुर के वृंदावन सभागृह में संपन्न एक भव्य कार्यक्रम में राजधानी की 100 छात्र युवा प्रतिभाओं को पुरस्कृत किया गया l वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने जानकारी दी है कि इस समारोह से संगीत, ड्राईंग, भाषण, निबंध, नृत्य, सामान्य ज्ञान, पर्वतारोहण, साहित्य, कला से जुडी प्रतिभाओं के हौसलों को नये पंख मिले l वक्ता मंच द्वारा विगत वर्ष राजधानी की शैक्षणिक संस्थाओं में संपन्न विविध रचनात्मक स्पर्धाओं के माध्यम से इन प्रतिभाओं का चयन किया गया था l इन स्पर्धाओं मे 87 शिक्षण संस्थानों के 5000 से अधिक छात्र युवाओं ने भाग लिया था l आज के कार्यक्रम की मुख्य अतिथि शिक्षाविद् शकुंतला डहरे थी l अध्यक्षता यातायात प्रशिक्षक (टी आई) टी के भोई ने की l कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पंजाब नेशनल बैंक के मुख्य प्रबंधक कैलाश कुमार झा थे l विशेष अतिथि के रूप में शिक्षाविद सन्जय कुमार शर्मा, कुमुद लाड, पूर्नेश डडसेना, राजाराम रसिक एवं ज्योति शुक्ला उपस्थित थे l कार्यक्रम के आरंभ में यातायात प्रशिक्षक टी के भोई ने उपस्थित जन समुदाय को सड़क सुरक्षा पर प्रभावी प्रशिक्षण दिया l समारोह को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि किसी भी क्षेत्र मे आगे बढ़ने के लिए बच्चों को कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी, जिसमें शिक्षकों व अभिभावकों का भी योगदान होगा l आज इस समारोह में प्रतिभावान बच्चों को उनकी मेहनत का पुरस्कार मिल रहा है l आप अपने अंदर की प्रतिभा को जगाये एवं लक्ष्य तय कर आगे बढ़ते रहे l वक्ता मंच का यह सम्मान तो जीवन की शुरुआत है आगे और मुकाम बाकी है l समारोह मे छत्तीसगढ़ की सबसे ऊँची चोटी गौरलटा पीक को फतह करनेवाले नौजवानों खेमराज साहू, रूपेश साहू, जितेंद्र साहू, लोकेश साहू, कुणाल गुप्ता एवं नितेश अग्रवाल को विशेष रूप से सम्मानित किया गया l पर्वतारोहण के क्षेत्र मे किये गये इस बेहतर कार्य हेतु इन युवाओं को वर्ल्ड वाईड बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड 2023 में नामांकित किया गया है l समूचे सदन ने तालियों की करतल ध्वनि के साथ इन युवाओं का उत्साह बढ़ाया l समारोह मे बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गई l कार्यक्रम का प्रभावी संयोजन वक्ता मंच के संयोजक शुभम साहू द्वारा किया गया l इस अवसर पर मनीष अवस्थी, हरिशंकर सोनी, विवेक बेहरा,हेमलाल पटेल, देव मानिकपुरी, राजू छत्तिसगढ़िया, नूपुर साहू, डॉ इंद्रदेव यदु, मो हुसैन, डॉ उदय भान चौहान, दुष्यंत साहू, राहुल सोनकलिहारी, फलेंद्र साहू सहित संस्था के समस्त पदाधिकारी उपस्थित थे l समारोह के द्वितीय सत्र में वक्ता मंच के विगत वर्ष के कार्यो की समीक्षा की गई तथा इस वर्ष हेतु नये कार्यभार तय किये गए l वक्ता मंच के सचिव मनीष अवस्थी द्वारा प्रस्तुत आभार प्रदर्शन के साथ समारोह संपन्न हुआ l
Tags HN24 NEWS khas khabar Raipur Chhattisgarh वक्ता मंच हिंदुस्तान News24 खास खबर हिंदुस्तान न्यूज़ खास खबर
Check Also
रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश
रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …