Paytm को एक और बड़ा झटका 29 फरवरी, 2024 के बाद जमा या टॉप-अप स्वीकार करने से रोक

नई दिल्ली:  भारतीय रिजर्व बैंक  ने बुधवार को पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (Paytm) को किसी भी ग्राहक खाते, प्रीपेड साधन, वॉलेट एवं फास्टैग आदि में 29 फरवरी, 2024 के बाद जमा या टॉप-अप स्वीकार करने से रोक लगी दी है. नियमों के उल्लंघन के बाद आरबीआई ने पेटीएम पर एक्शन लिया है. आरबीआई की इस कार्रवाई के बाद पेटीएम को एक और बड़ा झटका लगा है. फरवरी के पहले ही दिन पेटीएम के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है. पेटीएम के शेयरों  में 20% लोअर सर्किट लगा है. गिरावट के बाद शेयर लुढ़ककर BSI में 608.80 पर आ गया है.

RBI का सख्त एक्शन
रिजर्व बैंक के एक्शन के चलते  पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड फोकस में है. बता दें कि सख्त एक्शन के बाद ग्लोबल ब्रोकरेज ने Paytm Share पर स्ट्रैटेजी बदल दी है. पेटीएम के शेयरों में 20% लोअर सर्किट लगा है. गिरावट के बाद शेयर लुढ़ककर BSI में 608.80 पर आ गया है. शेयर बाजार खुलने के कुछ ही देर में पेटीएम के शेयरों में लोअर सर्किट देखने को मिला है. पेटीएम के शेयर का हाई प्राइस 998.30 रुपये है और इसका लो लेवल 515.25 रुपये हैं. बता दें कि 716.20रु पर पेटीएम के शेयर क्लोज हुए थे.

अंतरिम बजट से पहले शेयर बाजार के बृहस्पतिवार को सकारात्मक रुख के साथ कारोबार शुरू करने के बाद उतार-चढ़ाव आया. बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 248.4 अंक चढ़कर 72,000.51 अंक पर पहुंच गया. निफ्टी 62.65 अंक बढ़कर 21,788.35 अंक पर रहा. अंतरिम बजट से पहले हालांकि दोनों सूचकांकों में उतार-चढ़ाव आया और वे ऊंचे तथा निचले स्तर के बीच कारोबार करते रहे.

Check Also

NEET-NET समेत सभी राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षाओं में बड़े बदलाव: केंद्र सरकार का अहम फैसला

NEET-NET समेत सभी राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षाओं में बड़े बदलाव: केंद्र सरकार का अहम फैसला केंद्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *