महतारी वंदना योजना फार्म के बदले गरीबों से 30 रू से 300 रू तक वसूलने वालों पर हो कार्यवाही- मुकेश वर्मा

लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रदेश महासचिव चिराग पासवान समर्थक मुकेश वर्मा ने जनहित में बयान जारी करते हुए कहा कि महिलाओं को सशक्तिकरण का बढ़ावा देने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की गारंटी महतारी वंदना योजना छत्तीसगढ़ प्रदेश में प्रारंभ हो गई है शासन द्वारा आवेदन फॉर्म निशुल्क दिए जाने का आदेश है किंतु कुछ जगह गरीब अनपढ़ गरीब बस्ती में उक्त फार्म को ₹30 शुल्क लेकर गरीबों को वितरण किया जा रहा है साथी अनपढ़ हितग्राही महिलाओं से फॉर्म भरने हेतु ₹100 से ₹300 तक अवैध वसूली की जा रही है मुकेश वर्मा ने जब इन गरीबों से पूछा तो गरीब महिलाएं कहती हैं की निगम के हर योजना का पैसा लिया जाता है पैसा नहीं दोगे तो हमारा आवेदन ऑफिस तक ना पहुंच पाने के कारण हम ₹1000 का लाभ नहीं ले पाएंगे इस डर की वजह से हम जो जितना पैसा मांगता है उतना दे देते हैं वर्मा ने बताया ज्यादा विकराल स्थिति अशिक्षित गरीब समाज से उपेक्षित लोगों को इसी तरह लूटा जा रहा है वर्मा ने कहा प्रथम दिन वार्ड 65 सेक्टर 10 आंगनबाड़ी केंद्र में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के नहीं रहने पर तीन महिलाएं रानी ,नेहा परवीन रेनू यह तीन महिलाएं उड़िया बस्ती में प्रत्येक फॉर्म का 15 रुपए से ₹25 गरीबों से वसूल रही थी इसकी शिकायत वर्मा ने आयुक्त एवं वार्ड पार्षद सुभद्रा सिंह को की एवं वार्ड पार्षद सुभद्रा सिंह द्वारा अवैध वसूली रोकी गई वहीं कई चॉइस सेंटर में भी महतारी वंदना योजना का फॉर्म ₹30 में दिया जा रहा है और उसे पूरा भरकर जमा करने का ₹300 वसूला जा रहा है वर्मा ने निगम के कर्मचारियों अधिकारियों से अपील की है की गरीब आश्रित लोगों को योजनाओं का समुचित लाभ दिलाने सामूहिक पहल करें

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *