रायपुर: आज प्रदेश की नई भाजपा सरकार ने अपना पहला और पूरा बजट प्रस्तुत किया है। इस बजट का आकार तकरीबन एक लाख 47 हजार करोड़ रुपये है। सरकार के वित्तमंत्री ने इसे प्रदेश का विजन डॉक्यूमेंट मानते हुए इसकी प्रशंसा की है। सरकार का दावा है कि यह गरीबों का बजट है और इसमें हर वर्ग के लिए राहत का प्रावधान है। यह छत्तीसगढ़ के विकास और यहाँ के लोगों के कल्याण को नई दिशा देगा।
Post
Conversation
इस पूरे बजट पर विपक्ष की प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बाघेल ने इस बजट के साथ ही राज्य की सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने यह भी कहा है कि ‘मोदी की गारंटी’ राज्य के सरकार पर भारी पड़ रही है। उनके अनुसार, “करे कोई भरे कोई”, यह कहावत आज के छत्तीसगढ़ के बजट पर लागू होती है।
उन्होंने बजट को ख़याली पुलाव की तरह ही बताया और कहा कि राज्य में जारी कांग्रेस सरकार की योजनाओं को नया नाम देकर पेश किया जा रहा है। इसे भी मोदी जी ने केंद्र में किया था। उनके अनुसार, भाजपा के बजट ने “नवा छत्तीसगढ़” को पीछे धकेल दिया है और राज्य को पुराने दिनों की ओर ले जाने की तैयारी कर ली है।