पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बाघेल ने बजट को बताया ख़याली पुलाव

रायपुर: आज प्रदेश की नई भाजपा सरकार ने अपना पहला और पूरा बजट प्रस्तुत किया है। इस बजट का आकार तकरीबन एक लाख 47 हजार करोड़ रुपये है। सरकार के वित्तमंत्री ने इसे प्रदेश का विजन डॉक्यूमेंट मानते हुए इसकी प्रशंसा की है। सरकार का दावा है कि यह गरीबों का बजट है और इसमें हर वर्ग के लिए राहत का प्रावधान है। यह छत्तीसगढ़ के विकास और यहाँ के लोगों के कल्याण को नई दिशा देगा।

Post

Conversation

Bhupesh Baghel
@bhupeshbaghel
एक कहावत है, “करे कोई भरे कोई”. यह कहावत आज के छत्तीसगढ़ के बजट पर लागू होती है. चुनाव में गारंटी देकर गए मोदी जी. अब मोदी जी की गारंटी का बोझ इतना है कि छत्तीसगढ़ जैसा छोटा राज्य सह नहीं पा रहा है. बजट के प्रावधान गवाही दे रहे हैं कि मोदी की गारंटी भाजपा सरकार को भारी पड़ रही है. इसकी वजह से बेचारे वित्तमंत्री राज्य के लिए नया कुछ कर ही नहीं पाए. उन्होंने बजट का आकार तो बढ़ा लिया है और राजस्व आधिक्य की बात कर रहे हैं. ये ख़याली पुलाव की तरह ही दिखता है. राज्य में जारी कांग्रेस सरकार की योजनाओं को नया नाम देकर नई योजनाओं की तरह पेश करने की दुर्भाग्यजनक घोषणाएं की गई हैं. ठीक वैसा ही जैसा मोदी जी ने केंद्र में किया था. बहुत परिश्रम से हमने “नवा छत्तीसगढ़” गढ़ने का रास्ता बनाया था। भाजपा के बजट ने उसे बेपटरी कर दिया है और राज्य को फिर से उसी 15 साल वाले दुर्दिनों की ओर ले जाने की तैयारी कर ली है. भाजपा से इससे अधिक की उम्मीद करनी भी नहीं चाहिए.
13.1K

Views

इस पूरे बजट पर विपक्ष की प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बाघेल ने इस बजट के साथ ही राज्य की सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने यह भी कहा है कि ‘मोदी की गारंटी’ राज्य के सरकार पर भारी पड़ रही है। उनके अनुसार, “करे कोई भरे कोई”, यह कहावत आज के छत्तीसगढ़ के बजट पर लागू होती है।

उन्होंने बजट को ख़याली पुलाव की तरह ही बताया और कहा कि राज्य में जारी कांग्रेस सरकार की योजनाओं को नया नाम देकर पेश किया जा रहा है। इसे भी मोदी जी ने केंद्र में किया था। उनके अनुसार, भाजपा के बजट ने “नवा छत्तीसगढ़” को पीछे धकेल दिया है और राज्य को पुराने दिनों की ओर ले जाने की तैयारी कर ली है।

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *