Prime Minister asked people to increase their families………प्रधानमंत्री ने लोगों से परिवार बढ़ाने को कहा

सिंगापुर, नौ फरवरी: सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग ने शुक्रवार को लोगों को चीनी नववर्ष की बधाई दी और विवाहित जोड़ों से इस वर्ष अपने परिवार में एक और सदस्य जोड़ने का आग्रह किया। उन्होंने अपनी सरकार के समर्थन का भी आश्वासन दिया।

चीनी मूल के कई परिवार ड्रैगन वर्ष में पैदा हुए बच्चों को ‘विशेष रूप से शुभ’ मानते हैं।

प्रधानमंत्री ली ने वार्षिक चीनी नववर्ष संदेश में कहा कि ड्रैगन “शक्ति, ताकत और सौभाग्य का प्रतीक’ है।

प्रधानमंत्री 10 फरवरी को अपना जन्मदिन मनाते हैं और उनका जन्म 1952 में ड्रैगन वर्ष में हुआ था। उन्होंने कहा,”अब युवा जोड़ों के लिए अपने परिवार में एक ‘छोटा ड्रैगन’ जोड़ने का अच्छा समय है।”

चैनल न्यूज एशिया ने 72 वर्षीय ली के हवाले से कहा, ‘हम ‘परिवारों के लिए समर्थित सिंगापुर’ का निर्माण करेंगे और आपकी शादी तथा माता-पिता बनने की आकांक्षाओं का समर्थन करना जारी रखेंगे।’

उन्होंने कहा कि शिशु देखभाल और कार्य-जीवन सद्भाव के प्रति समर्थन को मजबूत किया गया है जिससे माता पिता बच्चे के प्रारंभिक वर्षों में उसे बड़ा होता देख सकें। वहीं, सरकार द्वारा भुगतान किया जाने वाला पितृत्व अवकाश हाल में स्वैच्छिक आधार पर दो सप्ताह से बढ़ाकर चार सप्ताह कर दिया गया है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस तरह के उपाय माता-पिता पर बोझ को हल्का करेंगे लेकिन सरकार केवल समर्थन कर सकती है।

सिंगापुर के निवासी इस सप्ताहांत यानी 10 और 11 फरवरी को चीनी नव वर्ष मनाएंगे।

सिंगापुर में नागरिकों की कुल प्रजनन दर 2022 में 1.05 के सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंच गई है, जो 2020 में 1.1 और 2021 के 1.12 के आंकड़े से नीचे चली गई है।

Check Also

NEET-NET समेत सभी राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षाओं में बड़े बदलाव: केंद्र सरकार का अहम फैसला

NEET-NET समेत सभी राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षाओं में बड़े बदलाव: केंद्र सरकार का अहम फैसला केंद्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *